scorecardresearch
 

परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत के लिए राजी हुआ ईरान

यूरोपीय संघ (ईयू) की मुख्य राजनयिक केथरिन ऐस्टिन ने शुक्रवार को कहा कि ईरान ने अपने विवादित परमाणु कार्यक्रम पर 10 नवम्बर के ‘बाद’ बातचीत दोबारा शुरू करने की व्यवस्था मंजूर कर ली है.

Advertisement
X

यूरोपीय संघ (ईयू) की मुख्य राजनयिक केथरिन ऐस्टिन ने शुक्रवार को कहा कि ईरान ने अपने विवादित परमाणु कार्यक्रम पर 10 नवम्बर के ‘बाद’ बातचीत दोबारा शुरू करने की व्यवस्था मंजूर कर ली है.

Advertisement

यूरोपीय संघ सम्मेलन के लिए ब्रसेल्स पहुंचने पर एस्टिन ने कहा कि पश्चिम के साथ ईरान के वार्ताकार सईद जलीली ‘10 नवम्बर के बाद संवाद शुरू करने के लिए तारीख और समय पर राजी होने के इच्छुक हैं.’ एस्टिन ने बताया कि जलीली ‘समय और जगह पर सहमत होना चाहते हैं.’

एस्टिन ने कहा कि उन्हें आज सुबह ही जलीली का पत्र मिला है.

Advertisement
Advertisement