scorecardresearch
 

परमाणु मुद्दे पर वार्ता के लिए गंभीर नहीं ईरान

अमेरिका ने कहा है कि ईरान अपने विवादित परमाणु कार्यक्रम के बारे में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ इस मुद्दे पर बातचीत के लिए गंभीर नहीं है. अमेरिका का यह बयान उस समय आया है जब ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने एक दिन पहले कहा था कि वह इस मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ आमने-सामने बैठकर बातचीत करना चाहते हैं.

Advertisement
X

अमेरिका ने कहा है कि ईरान अपने विवादित परमाणु कार्यक्रम के बारे में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ इस मुद्दे पर बातचीत के लिए गंभीर नहीं है. अमेरिका का यह बयान उस समय आया है जब ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने एक दिन पहले कहा था कि वह इस मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ आमने-सामने बैठकर बातचीत करना चाहते हैं.

Advertisement

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव रॉबर्ट गिब्स ने संवाददाताओं से कहा कि ईरान ने इस मुद्दे पर कई बार अपने दृष्टिकोण को बदला है. मुझे लगता है कि विभिन्न प्रकार के प्रतिबंधों के चलते ईरान के लोग जो पीड़ा महसूस कर रहे हैं, उसका मुख्य कारण वहां की सरकार द्वारा लिए गए निर्णय ही हैं, जिसे इससे कोई मतलब नहीं है कि जनता पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा.

ईरान के बातचीत के इस प्रस्ताव पर जब गिब्स से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने हमेशा कहा है कि अगर ईरान अपने इस अवैध परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत के लिए गंभीर है तो हम एक साथ बैठकर बातचीत करने के लिए सहर्ष तैयार होंगे. इसके साथ उन्होंने यह भी जोड़ा की अभी तक इस बारे में कोई गंभीरता नहीं दिखाई दी है.

Advertisement

गिब्स ने कहा कि ईरान के कुछ उत्तरदायित्व हैं जिसे इस देश को पूरा करना होगा. अगर ईरान इसमें असफल रहता है तो अमेरिकी सरकार की तरफ से ईरान पर एकतरफा प्रतिबंध कायम रहेगा.

Advertisement
Advertisement