scorecardresearch
 

ईरान, पाकिस्तान गैस पाइपलाइन परियोजना शुरू

ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद और उनके पाकिस्तानी समकक्ष आसिफ अली जरदारी ने सोमवार को ईरान-पाकिस्तान गैस पाइलाइन परियोजना का उद्घाटन किया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ईरान के चाबाहार शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में दोनों देशों के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने शिरकत की.

Advertisement
X

ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद और उनके पाकिस्तानी समकक्ष आसिफ अली जरदारी ने सोमवार को ईरान-पाकिस्तान गैस पाइलाइन परियोजना का उद्घाटन किया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ईरान के चाबाहार शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में दोनों देशों के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने शिरकत की.

Advertisement

अहमदीनेजाद ने इस अवसर पर कहा कि पश्चिमी जगत को ईरान-पाकिस्तान गैस पाइपलाइन परियोजना में बाधा नहीं डालनी चाहिए क्योंकि इसका ईरान के परमाणु मुद्दे से कोई सम्बंध नहीं है.

ईरान ने 16,00 किलोमीटर की इस गैस पाइपलाइन के 900 किलोमीटर का हिस्सा अपनी धरती पर बनाया है और पाकिस्तानी हिस्से का निर्माण दोनों देश कर रहे हैं। 2014 में इसके पूरे हो जाने के बाद ईरान पाकिस्तान को प्रतिदिन 2.15 करोड़ क्युबिक मीटर गैस का निर्यात करेगा.

अमेरिका के विदेश विभाग द्वारा पाकिस्तान को ऊर्जा के अन्य विकल्पों के बारे में विचार करने की दी गई सलाह के बीच जरदारी ने महीने की शुरुआत में कहा था कि उनका देश अमेरिका के कड़े विरोध के बावजूद ईरान के साथ लाखों डॉलर वाले गैस पाइपलाइन समझौते की दिशा में आगे बढ़ेगा.

Advertisement

इस बीच, गुरुवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि वह पश्चिमी देशों की चिंताओं से अवगत हैं लेकिन उन्हें यह उम्मीद है अमेरिका सहित अन्य मित्र देश इस मुद्दे पर समझदारी दिखाएंगे.

Advertisement
Advertisement