scorecardresearch
 

ईरान नहीं रोकेगा परमाणु कार्यक्रम: अहमदीनेजाद

ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने सोमवार कहा कि ईरान न तो यूरेनियम संवर्धन रोकेगा और न ही अपने परमाणु अधिकार के बारे में बातचीत करेगा लेकिन वह ‘‘वैश्विक चुनौतियों’’ पर विश्व ताकतों से चर्चा करने को तैयार है.

Advertisement
X

ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने सोमवार कहा कि ईरान न तो यूरेनियम संवर्धन रोकेगा और न ही अपने परमाणु अधिकार के बारे में बातचीत करेगा लेकिन वह ‘‘वैश्विक चुनौतियों’’ पर विश्व ताकतों से चर्चा करने को तैयार है. अहमदीनेजाद का यह बयान अंतरराष्ट्रीय परमाणु निगरानीकर्ता की उस चेतावनी के बीच आया जिसमें कहा गया है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर गतिरोध उत्पन्न हो सकता है.

संरा की अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी (आईएईए) ने वियना में बैठक शुरू कर दी है जिससे ईरान के खिलाफ प्रतिबंधों को कठोर करने की जमीन तैयार हो सकती है. ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान संरा सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों और जर्मनी के साथ बातचीत के लिए प्रस्तावों के पैकेज की पेशकश करेगा लेकिन उसने इस तरह की वार्ता के लिए कोई समय सीमा निर्धारित करने से इंकार कर दिया.

उन्होंने कहा कि पैकेज में मानवता के समक्ष चुनौतियों की पहचान की जायेगी और वैश्विक चिंताओं को हल किया जायेगा. अहमदीनेजाद ने कहा ‘‘हमारे प्रस्तावों का पैकेज विश्व शक्तियों के बातचीत के आग्रह के जवाब में है.’’

Live TV

Advertisement
Advertisement