इराक के मोसुल से आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट के बाद लापता 39 भारतीयों के मामले पर हड़कंप मच गया है. इस मामले पर कांग्रेस ने सरकार से जवाब मांगा है तो परिजनों ने भी दो दिन में दिल्ली आकर विदेश मंत्री से मिलने की बात कही है. हाल ही में इन लापता लोगों के परिजन सुषमा स्वराज से मिले थे तब सुषमा स्वराज ने कहा था कि ये 39 लोग मोसुल के पास किसी जेल में हो सकते हैं और इराकी एजेंसियां इनकी तलाश कर रही हैं.
मोसुल से आजतक की GROUND REPORT: IS ने उड़ा दी थी जेल, कहां हैं 39 भारतीय?
सुषमा स्वराज ने ये दिलासा इसी महीने मोसुल का दौरा कर लौटे विदेश राज्य मंत्री वी. के सिंह से मिली जानकारी के आधार पर दी थी. आने वाले कुछ दिनों में इराक के विदेश मंत्री भारत आ रहे हैं उसके बाद उनके सामने भारतीयों को वापस लाने का यह मुद्दा उठाया जाएगा.
ISIS से बचकर लौटे हरजीत ने किया था दावा- इराक में मारे जा चुके हैं 39 भारतीय
Visited Peshmarga frontline in Mosul area to seek information on Indians held by ISIS. Peshmerga still clearing ISiS held areas. pic.twitter.com/ND1Auczcz7
— Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) July 12, 2017
जानें क्या कहा था वीके सिंह ने
विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने 'आजतक' से बातचीत में कहा था कि लापता 39 भारतीय नागरिक बादुश की जेलों में हो सकते हैं. उनको यह जानकारी इराक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) की ओर से मिली है. इसी माह विदेश राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह इराक का दौरा कर लौटे हैं. दौरा करने के बाद उन्होंने खास बातचीत में कहा कि उन्हें जो जानकारी इराक में रहते हुए मिली है उसके मुताबिक 39 भारतीय जीवित है और सभी वहां जेलों में बंद है.
Met with Dr. Ibrahim Al Jaafari, Foreign Minister of Iraq. pic.twitter.com/m053NJ5U1U
— Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) July 13, 2017
EXCLUSIVE: आजतक की पड़ताल- इराक में लापता 39 भारतीयों का कोई सुराग नहीं
10 जुलाई को इराक गए थे वीके सिंह
विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने 10 जुलाई को इराक के लिए उड़ान भरी थी. इस बारे में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी भी दी थी. 12 जुलाई को किए गए इस ट्वीट में वीके सिंह ने कहा, 'आईएस के कब्जे में फंसे भारतीयों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए मोसुल में पेशमर्गा का दौरा किया. पेशमर्गा में अब भी आईएस के खिलाफ लड़ाई चल रही है.
कांग्रेस का EAM पर हमला, कहा- इराक में गायब 39 भारतीयों पर सुषमा ने बोला झूठ
इसी दौरे पर 13 जुलाई को वीके सिंह ने इराक के विदेशमंत्री डॉक्टर इब्राहिम अल जाफरी से मुलाकात की. दौरे के बाद भारत लौटने पर आजतक के साथ बातचीत में वीके सिंह ने बताया कि भारतीयों के बारे में इराक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने जानकारी दी थी.
अमेरिकी रक्षा मंत्री का दावा- अभी भी जिंदा है ISIS सरगना बगदादी
कैसे IS ने इन भारतीयों को अपने काम में लगाया
वी के सिंह ने बताया कि पहले भारतीयों अगवा किया गया और उनसे खेती और दूसरे अन्य काम करवाने के बाद जेल में बंद कर दिया गया. आपको बता कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पिछले हफ्ते कहा था कि इराक में 2014 में लापता हुए 39 भारतीय नागरिक बादुश की एक जेल में कैद हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि इलाके में जारी संघर्ष के खत्म होने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. सुषमा ने वीके सिंह के इराक दौरे से जुटाई सूचनाएं मोसुल में आतंकी संगठन IS द्वारा अपहृत व्यक्तियों के परिवार वालों को दी है.
इसी माह IS के चंगुल से आजाद हुआ मोसुल
इराक के प्रधानमंत्री ने इसी माह मोसुल शहर को आईएस के कब्जे से आजाद कराए जाने की घोषणा की, उसके तुरंत बाद ही उन्होंने वीके सिंह से इरबिल जाकर व्यक्तिगत तौर पर लापता भारतीय नागरिकों का पता लगाने को कहा था. साथ ही उन्हें छुड़ाने का उपाय तलाशने के लिए कहा है. सुषमा स्वराज ने बताया कि वीके सिंह शनिवार को ही इरबिल से लौटे और उन्होंने बताया कि पूर्वी मोसुल को पूरी तरह आईएस के कब्जे से आजाद करा लिया गया है, लेकिन सुरक्षा कारणों से अभी इलाके में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा हुआ है.