scorecardresearch
 

इराकी पत्रकार ने जॉर्ज डब्‍ल्‍यू बुश पर फेंके जूते

बगदाद में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्‍ट्रपति जॉर्ज डब्‍ल्‍यू बुश पर एक इराकी पत्रकार ने जूते फेंक दिए.

Advertisement
X

बगदाद में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्‍ट्रपति जॉर्ज डब्‍ल्‍यू बुश पर एक इराकी पत्रकार ने जूते फेंक दिए. यह वाकया तब हुआ, जब बुश इराक के प्रधानमंत्री नूर-अल-मलिकी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे.

पहले जूते से बुश ने किसी तरह खुद को बचाया ही था, कि इसके तुरंत बाद उस पत्रकार ने अपना दूसरा जूता भी उनकी ओर फेंक दिया. इस अप्रत्‍याशित घटना के बाद वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई. सुरक्षाबलों ने तुरंत हरकत में आते हुए उस शख्स को धर-दबोचा और उसे बाहर ले गए.

बुश ने इस मामले को ज्यादा तूल न देकर इसे मजाक में टाल दिया. उन्‍होंने कहा कि ऐसा महज ध्‍यान बंटाने के लिए किया गया. उन्होंने इस वाकए को हंसी में उड़ाते हुए इसकी तुलना अमेरिका में अक्सर होने वाले राजनीतिक विरोध प्रदर्शनों से की.

Advertisement
Advertisement