श्रीलंका में रामायण टूर पैकेज की लोकप्रियता को देखते हुए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने भी इस तरह के टूर पैकेज बेचने का फैसला किया है. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के तहत टूरिस्टों को श्रीलंका के प्रसिद्ध कैंडी टूथ मंदिर, हिल स्टेशन, समुद्र तटों, चाय बागानों और कारखानों के अलावा महान महाकाव्य रामायण से जुड़े प्रमुख स्थानों की यात्रा कराई जाएगी. 'श्री रामायण यात्रा: श्रीलंका' के नाम से ये स्पेशल पैकेज लांच किया गया है.
पांच रात के इस टूर पैकेज के पहले यात्रियों को 24 नवंबर को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा , दिल्ली से रवाना किया जाएगा. 'श्री रामायण यात्रा: श्रीलंका' के अन्य टूर पैकेजों के 10 दिसंबर, 12 जनवरी, 10 फरवरी और 2 मार्च को रवाना होने की उम्मीद है और ये सभी पैकेज दिल्ली से ही रवाना किए जाएंगे.
'श्री रामायण यात्रा: श्रीलंका ' टूर पैकेज की यात्रा के तहत अशोक वाटिका, सीता माता मंदिर, भक्त हनुमान मंदिर, अंजनैर मंदिर, विभीषण मंदिर, और मुनावरी तथा मुनिष्वरम शिव मंदिर जैसे रामायण से जुड़े महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थानों को कवर किया जाएगा. इसके अलावा, यात्रियों को नागाम्बो समुद्र तट, पेन्नावाला हाथी अनाथालय, रामबोडा वाटरफॉल, नुवारा इलिया हिल स्टेशन, ग्रोगरी झील, कैंडी टूथ मंदिर, चाय बागानों, कारखानों और मसाला बागानों जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की भी यात्रा करायी जाएगी. राजधानी शहर कोलंबो के दौरे को भी पैकेज में शामिल किया गया है. टूरिस्ट श्रीलंका में नोगाम्बो, कैंडी, नुवारा इलिया और कोलंबो में पांच रात रुकेंगे.
टूरिज्म में बड़े पैमाने पर कदम रखने वाला भारतीय रेलवे का एक 'मिनी रत्न' पीएसयू आईआरसीटीसी, इस यात्रा का चयन करने वाले लोगों के लिए विमान यात्रा, होटल में रहने, सड़क यात्रा, दर्शनीय स्थल का दौरा, भोजन और वीजा को मैनेज करेगा. आईआरसीटीसी का एक अनुभवी टूर मैनेजर यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए दिल्ली से यात्रियों के साथ होगा. खास बात ये है कि ये टूर पैकेज 48,220 रुपये प्रति व्यक्ति के रेट पर उपलब्ध होगा. इस टूर पैकेज की कीमत में वीजा शुल्क, विमान किराया, होटल में रहने, शाकाहारी भोजन, सड़क परिवहन, पर्यटन स्थलों का भ्रमण और गाइड का शुल्क शामिल होगा.
'श्री रामायण यात्रा: श्रीलंका' टूर पैकेज की पहली यात्रा 24 नवंबर को सुबह 6.45 बजे दिल्ली से श्रीलंकन एयरलाइंस के लिए प्रस्थान करेगी और 29 नवंबर को सुबह 5.45 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर वापस आ जाएगी. इस टूर के लिए बुकिंग पहले से ही शुरू कर दी गई है. इस यात्रा में दिलचस्पी रखने वाले आईआरसीटीसी के पोर्टल पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा लखनऊ, दिल्ली, आगरा, जयपुर, चंडीगढ़ और वाराणसी जैसे स्थानों में आईआरसीटीसी कार्यालयों से बुकिंग कराई जा सकती है.