बेजोड़ भव्यता और सुख-सुविधाओं से लैस दुनिया की सबसे आलीशान ट्रेन 'महाराजा एक्सप्रेस' ने एमेक्स कार्ड्स के साथ एक समझौता किया है. देश के अंदर महाराजा एक्सप्रेस को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत अपने कार्ड धारकों को विशेष सुविधाओं की पेशकश के लिए एमेक्स कार्ड्स के साथ ये समझौता किया गया है.
भारतीय नागरिक ट्रेन की आधिकारिक वेबसाइट www.the-maharajas.com पर एमेक्स सेंचुरियन या प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सीधे बुकिंग कर सकेंगे और दिल्ली या मुंबई में एक प्री-या पोस्ट- नाइट स्टे की सुविधा हासिल कर सकेंगे. यह उनके द्वारा चुनी गई यात्रा पर निर्भर करेगा. उन्हें 250 डॉलर मूल्य के वाउचर भी दिए जाएंगे, जिसे वे ट्रेन में वैकल्पिक यात्रा और इन-हाउस बुटीक में खरीदारी पर खर्च कर सकेंगे. यह ऑफर 2016-17 सत्र के लिए मान्य है.
23 डिब्बों वाली महाराजा एक्सप्रेस, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) का एक सिग्नेचर प्रोडक्ट है. इस समय महाराजा एक्सप्रेस पांच अलग-अलग रास्तों पर चलाई जाती है. इसमें 7 रात / 8 दिन और 3 रात / 4 दिन भ्रमण का विकल्प है. इस यात्रा में आगरा, जयपुर, रणथंभौर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, बालासिनौर, अजंता, ग्वालियर, खजुराहो, वाराणसी और लखनऊ जैसी ऐतिहासिक जगहों को कवर किया जाता है.
2010 में पहले-पहल शुरू हुई महाराजा एक्सप्रेस लगातार चार वर्षों से प्रतिष्ठित लक्जरी ट्रेन के विश्व पुरस्कार की विजेता है और रॉयल स्कॉट्समैन और ईस्टर्न एवं ओरिएंटल एक्सप्रेस सहित दुनिया की प्रमुख लक्जरी ट्रेनों की लीग में शामिल है. यह ट्रेन अपने मैन्यू, केबिन अनुभव, यात्रा और अतिथियों के लिए कार्यक्रमों के आयोजन जैसे कई पहलुओं की वजह से जानी जाती है.
दुनिया भर के मेहमानों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए ट्रेन के कमरे में तापमान नियंत्रण, ट्रेन में पानी फिल्टर करने का संयंत्र, विशाल आकार वाले केबिन, दो बार-सह-लाउंज, दो रेस्तरां और एक टीम के साथ अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं.