भारतीय रेलवे (Indian Railways) देश भर में स्पेशल ट्रेनों और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इसी बीच रेलवे ने कुछ ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया है. रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों के रोज चलाने की बजाए साप्ताहिक चलाने का फैसला किया है तो कुछ ट्रेनों की समय सारणी बदली है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार के अनुरोध पर पूर्व व दक्षिण पूर्व रेलवे ने यह फैसला लिया है.
अब साप्ताहिक चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें
ट्रेन नंबर 02303- हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन वाया पटना 11 जुलाई से सिर्फ शनिवार को हावड़ा से चलेगी.
ट्रेन नंबर 02304- नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल ट्रेन वाया पटना 12 जुलाई से सिर्फ रविवार को नई दिल्ली से रवाना होगी.
ट्रेन नंबर 02381- हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन वाया धनबाद 16 जुलाई से सिर्फ गुरुवार को हावड़ा से चलेगी.
ट्रेन नंबर 02382- नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल ट्रेन वाया धनबाद 17 जुलाई से सिर्फ शुक्रवार को नई दिल्ली से चलेगी.
FREQUENCY REDUCTION OF 02303/02304 HOWRAH – NEW DELHI - HOWRAH SPECIAL (VIA PATNA) & 02381/02382 HOWRAH – NEW DELHI - HOWRAH SPECIAL (VIA DHANBAD) pic.twitter.com/yFkcUJtIQF
— Eastern Railway (@EasternRailway) July 7, 2020
ये भी पढ़ें- रेलवे ने कई ट्रेनों का बदला टाइम टेबल, सफर से पहले देखें ये लिस्ट
02810/02809- हावड़ा-मुंबई सीएसटीएम स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 जुलाई से हावड़ा से हर बुधवार को और 17 जुलाई से मुंबई सीएसएमटी से हर शुक्रवार को होगा.
02834/02833- हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को हावड़ा से और 13 जुलाई से सोमवार को अहमदाबाद से चलेगी.
Timings revised for train no. 01301 CSTM - SBC COVID19 Special(#Mumbai - #Bengaluru) express special JCO 10.7.2020 ex CSTM @drmsbc@drmmumbaicr #Karnataka pic.twitter.com/KVGIj8fTPR
— wheel_on_track (@wheelontrack1) July 6, 2020
इन ट्रेनों की टाइमिंग में हुआ बदलाव
— Eastern Railway (@EasternRailway) July 4, 2020
— Eastern Railway (@EasternRailway) July 6, 2020
इससे पहले भारतीय रेलवे ने 8 स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया था. बता दें कि भारतीय रेलवे की ओर से 230 विशेष ट्रेनों को संचालन किया जा रहा है. इन ट्रेनों के लिए 120 दिन पहले बुकिंग करने समेत यात्रा से जुड़े नियमों की गाडइलाइंस तय की गई है.