ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करवाने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर हर मिनट में 7200 टिकट बुक करवाए जा सकेंगे. यानी टिकट बुक करवाने की प्रक्रिया तेज हो जाएगी.
रेल मंत्री सदानंद गौडा ने नए दौर की ई टिकटिंग प्रणाली शुरू करने के बाद कहा, 'यह रेल बजट में किया गया वादा था, जिसे अब पूरा कर दिया गया है.'
‘सेंटर फार रेलवे इंफॉरमेशन सिस्टम’ की ओर से विकसित नई प्रणाली की अनुमानित लागत 180 करोड़ रुपये है और इससे पुरानी प्रणाली में दो हजार टिकटों की तुलना में 7200 टिकटें प्रति मिनट बुक हो सकेंगी.