scorecardresearch
 

आईआरटीसी ने रेल टिकट बुकिंग का रिकॉर्ड बनाया

रेलवे टिकट बुकिंग करने वाली वेबसाइट आईआरसीटीसी ने रेल टिकटों की बुकिंग का नया रिकॉर्ड बनाया है. 19 मार्च को उसने 5.80 लाख टिकट बुक किए. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने 19 मार्च को 5.80 लाख टिकट बुक किए जो एक दिन में सर्वाधिक बुकिंग का रिकॉर्ड है.

Advertisement
X

रेलवे टिकट बुकिंग करने वाली वेबसाइट आईआरसीटीसी ने रेल टिकटों की बुकिंग का नया रिकॉर्ड बनाया है. 19 मार्च को उसने 5.80 लाख टिकट बुक किए. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने 19 मार्च को 5.80 लाख टिकट बुक किए जो एक दिन में सर्वाधिक बुकिंग का रिकॉर्ड है.

Advertisement

इसके पहले 2 सितंबर को आईआरटीसी ने 5.72 लाख टिकटें बुक की थीं. आईआरसीटीसी के प्रवक्ता ने बताया कि इस साइट पर हर दिन 4.63 लाख से ज्य़ादा टिकटों की बुकिंग होती है जिनके जरिये 9.47 लाख यात्री यात्रा कर सकते हैं. 2013 में हर दिन 3.85 लाख टिकटों की बुकिंग होती थी, यानी टिकटों की संख्या में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी. अब हर दिन इस साइट के जरिये 53 कोरड़ रुपये की टिकटें बुक होती हैं जबकि 2013 में 37 करोड़ रुपये की होती थीं. इससे www.irctc.co.in दुनिया के सबसे बड़े ई-कॉमर्स साइटों में आ गया है.

व्यस्त घंटों में टिकट बुकिंग कराने वालों की भीड़ को घटाने के लिए आईआरसीटीसी ने हाल ही में आईआरसीटीसी लाइट लॉन्च किया जो तत्काल के समय में यानी 10 बजे सुबह से 12 बजे तक काम करता है. अब यह सेवा साढ़े नौ बजे से ही उपलब्ध है. इसमें किसी तरह का विज्ञापन, इमेज, लिंक वगैरह नहीं है, जिससे यह साइट आसानी से खुलती है. इस कारण अब तत्काल बुकिंग पीरियड में बुकिंग भी बढ़ी है. अब आईआरसीटीसी लाइट पर 58,000 टिकटें रोज बुक हो रही हैं जबकि पहले 48,000 टिकटों की बुकिंग होती थी.

Advertisement
Advertisement