scorecardresearch
 

भारतीयों को सबसे ज्यादा चिंता है ट्रेन टिकट की, गूगल ओवरऑल सर्च में टॉप पर आईआरसीटीसी

इंडिया के लोगों को अपनी ट्रेन की बहुत चिंता है. ये अंदाजा नहीं सच्चाई है और इसका सबूत है इस साल का गूगल सर्च रिजल्ट. गूगल इंडिया द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा इंडियन रेलवे की टिकट बुकिंग साइट आईआरसीटीसी को सर्च किया गया.

Advertisement
X
गूगल सर्च में टॉप पर छाई है इंडियन रेलवे की टिकट बुकिंग साइट आईआरसीटीसी
गूगल सर्च में टॉप पर छाई है इंडियन रेलवे की टिकट बुकिंग साइट आईआरसीटीसी

इंडिया के लोगों को अपनी ट्रेन की बहुत चिंता है. ये अंदाजा नहीं सच्चाई है और इसका सबूत है इस साल का गूगल सर्च रिजल्ट. गूगल इंडिया द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा इंडियन रेलवे की टिकट बुकिंग साइट आईआरसीटीसी को सर्च किया गया. इतना ही नहीं टॉप 10 सर्च की लिस्ट में पीएनआर स्टेटस भी चौथे नंबर पर मौजूद थे.

Advertisement

इस साल गूगल पर छाई रहीं सनी लियोन

हम भारतीयों की क्रिकेट दीवानगी तो जगजाहिर है और इसका एक सबूत है सर्च लिस्ट में नंबर दो पर मौजूद ईएसपीएन की क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइन्फो.देसी अमेजन यानी फ्लिपकार्ट कंपनी तीसरे नंबर पर मौजूद है.

आशिकी-2 ने चेन्नई एक्सप्रेस और कृष-3 को पछाड़ा गूगल सर्च में

बेच दे की गुहार लगाने वाली ई कॉमर्स साइट ओएलएक्स भी इस लिस्ट में नौवें नंबर पर काबिज है. लोगों में नेट बैंकिंग के लिए भी तेजी से क्रेज बढ़ रहा है. इस लिस्ट में बैंकिंग सेक्टर के चार सर्च शामिल हैं, जिसमें दो नेटबैंकिंग से जुड़े हुए हैं.

ये रही इंडिया की टॉप 10 ओवरऑल सर्च लिस्ट
1. आईआरसीटीसी
2. क्रिकइन्फो
3. फ्लिपकार्ट
4. पीएनआर स्टेटस
5. एचडीएफसी नेटबैंकिंग
6. एसबीआई ऑनलाइन
7. एसएससी
8. आईबीपीएस
9. ओएलएक्स
10. एक्सिस बैंक

Advertisement
Advertisement