पर्यटन प्रेमियों को देश की धरोहरों से जोड़ने और उनका दीदार कराने के लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने एक सेमी लग्जरी ट्रेन का उद्घाटन किया. द हेरिटेज ट्रेन नई दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से वाराणसी के लिए
रवाना हो चुकी है.
इसके पड़ाव वाराणसी, खजुराहो और आगरा जैसे स्थल होंगे. यह पांच दिवसीय यात्रा के दौरान विभिन्न तरह की शानदार सुविधाएं उपलब्ध कराएगी. आईआरसीटीसी के एक अधिकारी ने कहा कि पैकेज में अंतरशहरी परिवहन, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था, नाश्ता, दोहपर भोज, रात्रिभोज, स्थल दिखाने, एसी डीलक्स वाहनों से स्थानीय परिवहन, यादगार स्थलों पर प्रवेश, अंग्रेजी-हिन्दी भाषी गाइड, यात्रा बीमा, 24 घंटे सातों दिन सुरक्षा और सीसीटीवी निगरानी जैसी सुविधाएं होंगी.
हेरिटेज सर्किट का पहला पड़ाव वाराणसी से 13 किलोमीटर उत्तर पूर्व में सारनाथ में होगा. यात्री तब गंगा आरती देखने के लिए नौका विहार का लुत्फ उठाएंगे. इसमें खजुराहो की यात्रा भी शामिल होगी. इसका अंतिम पड़ाव आगरा होगा जिसमें ताजमहल, फतेहपुर सीकरी और आगरा किले की यात्रा शामिल है.
सर्किट के लिए रेट 35900 रुपये, 32900 रुपये और 31900 रुपये क्रमशः फर्स्ट एसी सिंगल, डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी हैं. 26200 रुपये, 23200 रुपये और 22700 रुपये सेकेंड एसी के लिए हैं तथा थर्ड एसी के लिए रेट 21790, 18790 और 18290 रुपये हैं.यह पूछे जाने पर कि सर्किट के लिए इन खास स्थलों को ही क्यों चुना गया, अधिकारी ने कहा कि हमारे पास सुपर लग्जरी महाराजा एक्सप्रेस का एक खंड है और दूसरा भारत दर्शन है.
Enjoy Desert & Heritage Circuit Semi Luxury Tourist Train Packages. To book https://t.co/o1WN24fps3 pic.twitter.com/07UwhwUxQ8
— IRCTC Ltd. (@IRCTC_Ltd) November 16, 2015