scorecardresearch
 

देश की धरोहरों से जोड़ने के लिए IRCTC ने शुरू की हेरिटेज सर्किट ट्रेन

देश की धरोहरों को जानने और घूमने के शाैकीन लोगों के लिए IRCTC ने  हेरिटेज सर्किट ट्रेन शुरू की है. इस ट्रेन की पांच दिवसीय यात्रा में वाराण्‍ासी, खजुराहो और आगरा मुख्‍य स्‍थल होंगे.

Advertisement
X

Advertisement

पर्यटन प्रेमियों को देश की धरोहरों से जोड़ने और उनका दीदार कराने के लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने एक सेमी लग्जरी ट्रेन का उद्घाटन किया. द हेरिटेज ट्रेन नई दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से वाराणसी के लिए
रवाना हो चुकी है.

इसके पड़ाव वाराणसी, खजुराहो और आगरा जैसे स्थल होंगे. यह पांच दिवसीय यात्रा के दौरान विभिन्न तरह की शानदार सुविधाएं उपलब्ध कराएगी. आईआरसीटीसी के एक अधिकारी ने कहा कि पैकेज में अंतरशहरी परिवहन, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था, नाश्ता, दोहपर भोज, रात्रिभोज, स्थल दिखाने, एसी डीलक्स वाहनों से स्थानीय परिवहन, यादगार स्थलों पर प्रवेश, अंग्रेजी-हिन्दी भाषी गाइड, यात्रा बीमा, 24 घंटे सातों दिन सुरक्षा और सीसीटीवी निगरानी जैसी सुविधाएं होंगी.

हेरिटेज सर्किट का पहला पड़ाव वाराणसी से 13 किलोमीटर उत्तर पूर्व में सारनाथ में होगा. यात्री तब गंगा आरती देखने के लिए नौका विहार का लुत्फ उठाएंगे. इसमें खजुराहो की यात्रा भी शामिल होगी. इसका अंतिम पड़ाव आगरा होगा जिसमें ताजमहल, फतेहपुर सीकरी और आगरा किले की यात्रा शामिल है.

Advertisement

सर्किट के लिए रेट 35900 रुपये, 32900 रुपये और 31900 रुपये क्रमशः फर्स्ट एसी सिंगल, डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी हैं. 26200 रुपये, 23200 रुपये और 22700 रुपये सेकेंड एसी के लिए हैं तथा थर्ड एसी के लिए रेट 21790, 18790 और 18290 रुपये हैं.यह पूछे जाने पर कि सर्किट के लिए इन खास स्थलों को ही क्यों चुना गया, अधिकारी ने कहा कि हमारे पास सुपर लग्जरी महाराजा एक्सप्रेस का एक खंड है और दूसरा भारत दर्शन है.

 

Advertisement
Advertisement