scorecardresearch
 

मायावती की पैर छूते फोटो फेसबुक पर डाली, BSP ने काटा प्रत्याशी का टिकट

चुनाव टिकट पाने की इच्छा इतनी तीव्र होती है कि लोग पैर छूने में भी पीछे नहीं रहते हैं. इस बार उत्तर प्रदेश में बीएसपी की एक महिला कार्यकर्ता संगीता को पार्टी अध्यक्ष मायावती के पैर छूते हुए तस्वीर फेसबुक पर अपलोड करना महंगा पड़ गया है.

Advertisement
X
फेसबुक पर पोस्ट की गई तस्वीर
फेसबुक पर पोस्ट की गई तस्वीर

Advertisement

फेसबुक पर की गई एक पोस्ट बीएसपी प्रत्याशी को इतनी महंगी पड़ेगी कि उसका टिकट ही छीन लिया जाएगा ऐसा उसने कभी सोचा भी न होगा. उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने एक प्रत्याशी संगीता चौधरी के फेसबुक पोस्ट से खफा होकर उनका टिकट काट दिया. उन्होंने मायावती के पैर छूते हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की थी.

2017 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अतरौली विधानसभा सीट से पार्टी की घोषित उम्मीदवार संगीता चौधरी की तरफ से सोशल मीडिया पर ये तस्वीर जारी किए जाने के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती की काफी आलोचना की जा रही थी. जिसके चलते पार्टी नेतृत्व नाराज हो गया.

दिखाना चाहती थी कि बहनजी का हाथ मेरे ऊपर है
इस बीच, संगीता चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने कभी सोचा ही नहीं था कि एक फेसबुक पोस्ट की वजह से इतना बखेडा खड़ा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं अपनी समस्याओं पर चर्चा करने और एक साल पहले अपने पति की हत्या के बाद अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में आ रही दिक्कतों तथा अन्य मामलों पर चर्चा करने के लिए बहन जी (मायावती) से मिली थी. मैंने यह तस्वीर फेसबुक पर महज अपने विरोधियों को यह जताने के लिए अपलोड की थी कि बहनजी का हाथ मेरे ऊपर है. उन्होंने कहा, 'लेकिन पार्टी कोऑर्डिनेटर ने जब मुझसे कहा कि बहनजी मेरे द्वारा फेसबुक पर साझा की गई तस्वीर को लेकर नाराज हैं और मेरा टिकट काट दिया गया. यह सुनकर मुझे बहुत धक्का लगा.'

Advertisement

संगीता को था जीत का भरोसा
इस घटना के लिए क्षमा याचना को तैयार संगीता चौधरी ने कहा कि बहनजी अभी मुझसे नाराज हैं लेकिन जब उनका गुस्सा कम हो जाएगा तब मैं उनके पास जाकर अपनी गलती की माफी मागूंगी. संगीता राज्य विधान सभा के होने वाले चुनाव में अतरौली सीट से अपनी जीत को लेकर बेहद आश्वस्त थीं. उनका कहना था कि क्षेत्र में उनके पति धर्मेन्द्र चौधरी के लिए सहानुभूति है. संगीता के पति धर्मेंद्र चौधरी को अतरौली सीट से बीएसपी ने अगले विधान सभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था लेकिन जनवरी 2015 में उनकी हत्या कर दी गई थी.

Advertisement
Advertisement