scorecardresearch
 

एंटनी के बयान से सरकार की छवि को गहरा नुकसान हुआ: आडवाणी

वरिष्‍ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर पांच भारतीय सैनिकों की हत्या और इस पर रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी के बयान से जुड़े़ विवाद के कारण सरकार की छवि को अपूर्णीय क्षति पहुंची है.

Advertisement
X
लालकृष्ण आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी

वरिष्‍ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर पांच भारतीय सैनिकों की हत्या और इस पर रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी के बयान से जुड़े़ विवाद के कारण सरकार की छवि को अपूर्णीय क्षति पहुंची है.

Advertisement

आडवाणी ने सरकार पर तेलंगाना मुद्दे से भी गलत ढंग से निपटने और सत्तारूढ पार्टी के सदस्यों को संसद में अव्यवस्था की स्थिति बनाने के लिए जिम्मेदार ठहराया, जिसके कारण वर्तमान सत्र में कामकाज बाधित रहा.

आडवाणी ने अपने ब्लाग में लिखा, ‘तेलंगाना मुद्दे से गलत ढंग से निपटने के कारण संसद के वर्तमान सत्र में कामकाज बाधित रहा है. लेकिन पिछले सप्ताह नियंत्रण रेखा पर एक गंभीर त्रासदी सामने आई जिसके कारण सरकार की छवि को अपूर्णीय छति पहुंची है. विशेष तौर पर त्रासदी के दिन रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी के बयान से जुड़ी गड़बड़ी के कारण.’ उन्होंने कहा, ‘अगर पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा पर हमारे जवानों पर हमला करती है और पांच सैनिकों की हत्या कर देती है और भारतीय संसद एंटनी के बयान से क्षुब्ध होती है. रक्षा मंत्री को निशाना बनाती है और पहले दिन दिये गए बयान को वापस लेने के लिए बाध्य करती है और वे अपने बयान को बदलते हैं तब यह पाकिस्तान के खिलाफ राष्ट्रीय भावना का प्रदर्शन करता है.’

Advertisement

आडवाणी ने कहा कि तेलंगाना के बारे में घोषणा के कारण संसद के वर्तमान सत्र के पहले सप्ताह में कामकाज नहीं हो सका. आंध्र के कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण एक दिन भी कामकाज नहीं हो सका, न तो प्रश्नकाल चला सका और न ही कोई अन्य काम हुआ. बीजेपी नेता ने अपने ब्लाग में लिखा, ‘41 साल के अपने संसदीय जीवन में मैंने ऐसी स्थिति नहीं देखी जब किसी भी साकार ने संसद सत्र में ऐसी अव्यवस्था पैदा की, जैसा की यूपीए सरकार ने वर्तमान मानसून सत्र में किया है.’ आडवाणी ने कहा कि बीजेपी सदस्य सरकार से अपनी पार्टी के सदस्यों को नियंत्रित करने को कहते रहे, लेकिन कोई ऐसी पहल नहीं दिखी जब इस दिशा में कोई प्रयास किया गया हो.

उन्होंने कहा कि किस तरह से अब सत्तारूढ पार्टी सत्र के शेष दो सप्ताह में कामकाज चलाने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना राज्य के गठन के बारे में भी कांग्रेस पार्टी में कोई सहमति नहीं है और आंध्र से कांग्रेस के सदस्य नये राज्य के गठन का विरोध कर रहे हैं. आडवाणी ने कहा, ‘अब यह हो रहा है कि तेलंगाना के लोगों को यह लग रहा है कि सत्र से पहले इसकी घोषणा चुनाव को ध्यान में रखते हुए की गई और सत्तारूढ पार्टी उनका फिर इस्तेमाल करना चाहती है.’

Advertisement

आडवाणी ने अपने ब्लाग में लिखा कि संसद के वर्तमान सत्र से पहले ही मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थीं कि प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) नवाज शरीफ से बातचीत कर सकते हैं और इसमें मुम्बई पर 26/11 हमलों के बारे में चर्चा नहीं होगी. उन्होंने कहा कि इसलिए संसद को एंटनी के आठ अगस्त के संशोधित बयान पर खुशी हुई, जिसमें पाकिस्तान से आतंकी नेटवर्क, संगठनों एवं आधारभूत संरचना को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने को कहा गया था.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि इस बात पर भी प्रसन्नता महसूस की गई कि पाकिस्तान से नवंबर 2008 में मुम्बई पर आतंकी हमला करने के मामले में जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई के लिए ठोस कार्य करने को कहा गया.

Advertisement
Advertisement