scorecardresearch
 

सिंचित भूमि केवल मराठियों के लिए हो: राज ठाकरे

अपने ‘धरतीपुत्र’ अभियान को और जोर देते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि प्रदेश में सिंचित भूमि केवल मराठियों को दी जानी चाहिए.

Advertisement
X

अपने ‘धरतीपुत्र’ अभियान को और जोर देते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि प्रदेश में सिंचित भूमि केवल मराठियों को दी जानी चाहिए.

Advertisement

ठाकरे ने ‘मराठी भाषा दिवस’ के मौके पर मराठी लोगों को लिखे अपने पत्र में कहा ‘प्रदेश में सिंचित भूमि केवल मराठियों को दी जानी चाहिए.’ ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी एक विधेयक लाने के लिए दबाव डालेगी, जिसके तहत किसी गैर मराठी को प्रदेश में सिंचित भूमि न दी जा सकेगी.

ठाकरे ने कहा ‘जो सिंचित भूमि गैर मराठियों के पास है, उसे उन्हें मराठियों के साथ बांटना चाहिए, नहीं तो हम इसके लिए संघर्ष करेंगे.’ ठाकरे की इस बात को लेकर आलोचना हो रही है कि वे विकास संबंधी किसी कार्यक्रम पर बात नहीं कर रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास ‘उत्तरप्रदेश और बिहार से आने वाले अप्रवासियों की बाढ़’ के कारण लंबित है. ठाकरे ने कहा ‘उत्तर भारतीयों ने कृषि से उद्योग क्षेत्र तक नौकरियां हथिया कर मराठी युवाओं की प्रगति रोक दी है.’

Advertisement

ठाकरे ने दावा किया कि केंद्र ने रेलवे की नौकरियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने का फैसला उनकी मांग के बाद किया. उन्होंने कहा ‘सरकार ने मेरी मांग पर गंभीरता से विचार किया और रेल मंत्री ने नौकरियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने और मराठी में रेलवे परीक्षा कराने की घोषणा की.’ ‘मराठी भाषा दिवस’ पर ठाकरे ने महाराष्ट्र के सभी निवासियों से मराठी बोलने की अपील की.

Advertisement
Advertisement