ब्रिटेन के सबसे युवा प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ब्रिटेन के बढ़ते राजकोषीय घाटे से इतने चिंतित हैं कि उनके बाल तेजी से झड़ रहे हैं और वह गंजा होने के करीब पहुंच चुके हैं.
ब्रिटिश टैबलायड डेली एक्सप्रेस के अनुसार 43 वर्षीय प्रधानमंत्री कैमरन के सिर के अगले भाग पर बाल झड़ने की वजह से खाली त्वचा साफ दिखाई दे रही.
इस समय ब्रिटेन का राजकोषीय घाटा कुल राष्ट्रीय आय का 11 प्रतिशत है. इस रोग से केवल प्रधानमंत्री कैमरन ही पीड़ित नहीं हैं, बल्कि और भी कई हस्तियां हैं, जिनके बाल इस मंदी की मार की वजह से तेजी से गिर रहे हैं.
गिरते बालों का इलाज करने वाली एक कंपनी के मुताबिक बालों के गिरने की समस्या का इलाज कराने वाले लोगों की संख्या में करीब 89 प्रतिशत इजाफा हुआ है.
प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि नौकरी बचाये रखने की जद्दोजहद से उत्पन्न तनाव पुरूषों में समय से पहले बाल गिरने का प्रमुख कारण है.