लीबिया में आतंकी संगठन ISIS की कैद से दो भारतीयों की रिहाई पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने खुशी जाहिर की है. लेकिन इसी बहाने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के काम करने के तरीकों पर भी सवाल खड़ा कर दिया है.
मनीष तिवारी ने विदेश मंत्री से सवाल किया है कि क्या लीबिया में भारत ISIS के साथ किसी तरह का बिजनेस कर रहा है? ट्विटर पर तिवारी ने लिखा-
Happy 2 Indians released in Sirte LIbya pray for
others Ques- since Sushma Swaraj claiming credit- is India doing business with IS in Libya?
— Manish Tewari
(@ManishTewari) August 1, 2015
कांग्रेस प्रवक्ता ने उन भारतीयों के बारे में भी सवाल खड़े किए जो अभी तक ISIS की चंगुल में हैं.
Since Foreign Minister seems to hv
direct"hotline" to IS or ISIS in Libya what happened to 57 people from Punjab Are they dead or alive FM?
— Manish Tewari (@ManishTewari) August
1, 2015
गौरतलब है कि पिछले साल 11 जुलाई को नॉर्थ इराक के मोसुल शहर में आईएसआईएस ने भारतीयों को अगवा कर लिया था. आईएसआईएस की कैद से बच कर आए हरजीत मसीह नाम के व्यक्ति ने दावा किया कि आतंकियों ने सभी भारतीयों को मार दिया है. हालांकि संसद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बयान दिया था कि सभी भारतीय जिंदा हैं और मंत्रालय कई सूत्रों के संपर्क में है.