कभी तेज गर्मी तो कभी अचानक आई बाढ़, भारत ने इस साल मौसम के कई हैरान करने वाले बदलाव देखे हैं. जहां उत्तर और दक्षिण भारत के हिस्सों में सूखे जैसे हालात पैदा हो गए, वहीं नॉर्थ ईस्ट और पश्चिमी तटीय इलाकों में जबरदस्त बारिश ने मुसीबत खड़ी कर दी. लगातार इन आपदाओं के झेलने के बाद सबके दिमाग में एक ही सवाल लगातार कौंध रहा है, क्या भारत भी जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान की चपेट में है ?
मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट अल डोराडो के मुताबिक पिछले 48 घंटे के भीतर दुनिया के जिन 15 जगहों पर सबसे ज्यादा बारिश हुई है उनमे 8 भारत में हैं. गुजरात के शहर नालिया में रिकॉर्ड 10.3 इंच बारिश हुई, वहीं पास के ओखा में 6.54 इंच, राजकोट में 5.83 इंच, पड़ोसी महाराष्ट्र के महाबलेश्वर में 5.59 इंच, केरल के कोच्चि में 4.97 इंच, अल्लपुजा में 4.45 इंच और कोजिकोट में 4.57 इंच बारिश हुई.
सिर्फ 2 महीने पहले इसी वेबसाइट ने दुनिया के सबसे गर्म जगहों में भारत के 4 शहरों का नाम दिखाया था.
2019 में भारत के कई हिस्सों में मौसम में व्यापक बदलाव हुए
कई साल से बारिश में कमी के चलते तापमान बढ़ा है और मौसम के पैटर्न में भी बदलाव हो रहा है. मौसम विभाग ने भी इस बात की पुष्टि की है कि 1901 से आंकड़े देखें तो 2018 पिछले 119 साल में छठा सबसे गरम साल रहा. हालांकि ये 2016 से थोड़ा कम था. पिछले साल मॉनसून और प्री मॉनसून के दौरान भी तापमान सामान्य से अधिक था.
जून 2019 में मध्य भारत भयानक गर्मी की चपेट में था
जहां भारत के पूर्वी तट सही मॉनसून के लिए तरस रहा है वहीं पश्चिमी तट पर इतनी बारिश हो रही है कि कई इलाकों में बाढ़ आ गई है, सिर्फ केरल में ही करीब 64000 लोगों को 738 रिलिफ कैंप में रखा गया है,1000 करोड़ की संपत्ति का नुकसान हो चुका है, ये कहानी दो पड़ोसी राज्यों की है. केरल की पेरियार नदी और उसकी सहायक नदियां पाम्बा,भरतपुजा और वायनाड पानी से लबालब हैं, वहीं पड़ोसी कर्नाटक में कावेरी की सहायक कबानी नदी भी प्रचंड वेग से बह रही है.
जानकार मानते हैं कि उत्तरी और दक्षिण कर्नाटक और तमिलनाडु के नीलगिरी में जबरदस्त बारिश के चलते बाढ़ आ गई है. यहां कुछ वक्त से काफी कम बारिश हो रही थी. बारिश से पहले ये संभावित सूखाग्रस्त इलाका था और अब सिर्फ एक हफ्ते में कावेरी घाटी के सभी बांध लबालब भर गए हैं.
भारत में मौसम में आपात बदलाव इसी साल मई महीने में शुरू हुआ जब ओडिशा में 130 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाला भयानक चक्रवात फानी आया था, पिछले कुछ सालों में आने वाला ये सबसे खतरनाक तूफान था.
भारत के पास दुनिया का 4 फीसदी ताजे पानी का स्रोत है और उसे दुनिया के 10 वाटर रिच यानी पानी के मामले में धनी देशों में गिना जाता है, लेकिन देश के कई इलाके ऐसे हैं जहां पानी की भयानक कमी हो सकती है.
पश्चिमी तटों में भारी बारिश के बावजूद मॉनसून औसत से नीचे
एक हालिया शोध के मुताबिक भारत में साफ पानी का सबसे बड़ा स्रोत हिमालय के ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं और इसके चलते उत्तरी भारत के कई इलाकों में सूखे जैसे हालात पैदा हो सकते हैं.
क्या भारत पर ग्लोबल वॉर्मिंग का असर हो रहा है, क्या इसी वजह से भारत का मॉनसून पैटर्न बदल रहा है. वैज्ञानिक की राय इस पर बंटी हुई है लेकिन मौसम में बदलाव एक सच है जिसे नकारा नहीं जा सकता.
अब सबकी निगाहें 2020 में इंग्लैंड में ग्लोबल वॉर्मिंग पर होने वाली सीओपी26 की बैठक पर लगी है जहां दुनिया भर के 30000 प्रतिनिधि ग्लोबल वॉर्मिंग के खतरों पर चर्चा करेंगे और कार्बन उत्सर्जन रोकने के उपायों पर सख्त कदम उठाएंगे.