बीजेपी के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भोपाल में दावा किया कि अगला लोकसभा चुनाव कांग्रेस के लिए सीबीआई लड़ेगी. मोदी के इस बयान पर गुरुवार को कांग्रेस नेता शकील अहमद ने निशाना साधा.
शकील अहमद की माने तो भोपाल रैली में नरेंद्र मोदी घबराए हुए थे. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या मोदी सीबीआई से डर गए हैं.
कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, 'भोपाल रैली में मोदी घबराए हुए लगे. क्या वह सीबीआई से इसलिए डरे हुए हैं क्योंकि उनके करीबियों से विभिन्न आपधारिक मामले में पूछताछ हो रही है.'
गौरतलब है कि 23 सितंबर को इशरत जहां मुठभेड़ केस में मोदी सरकार के मंत्री से सीबीआई ने पूछताछ की थी. गुजरात के कानून मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा से पूछताछ हुई थी. इसके अलावा राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा को भी पूछताछ के लिए समन भेजा गया था. वहीं ऐसे भी खबरें हैं कि अब सीबीआई मोदी के करीबी अमित शाह पर शिकंजा कसने का मन बना रही है.
मोदी ने कहा था- अगला चुनाव कांग्रेस नहीं, सीबीआई लड़ेगी
केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मोदी ने कहा था कि इस बार कांग्रेस ने सीबीआई को चुनाव के मैदान में उतारा है. मोदी ने कहा, 'अगला चुनाव कांग्रेस नहीं लड़ेगी, सीबीआई लड़ने वाली है. उन्होंने सीबीआई को मैदान में उतारा है. कांग्रेस के नेता कान खोलकर सुन लें कि इस बार जनता उनसे चुन-चुनकर हिसाब लेगी.'