कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. दिग्विजय ने ट्वीट किया है कि उन्हें उम्मीद है कि अब मोदी चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह को संघ का प्रचारक बताएंगे और दावा करेंगे कि भारत को आजादी संघ ने दिलवाई.
साथ ही दिग्विजय सिंह ने यह भी लिखा है कि नरेंद्र मोदी सरदार पटेल की विरासत को हाईजैक करने की कोशिश कर रहे हैं. तो क्या मान लिया जाए कि वो गोलवलकर, दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे संघ के नेताओं को धोखा दे रहे हैं?
बहरहाल, दिग्विजय सिंह के ताजा बयान से जाहिर है कि चुनाव से पहले सियासी दिग्गजों के बीच जंग दिनोंदिन तेज होती जा रही है. अगर आने वाले दिनों में नेताओं के बयानों में और तल्खी देखने को मिले, तो कोई अचरज नहीं.