scorecardresearch
 

तो क्या राजनीति में आएंगे कुंवर कार्तिकेय सिंह चौहान...

शिवराज सिंह चौहान धीरे-धीरे अपने बेटे कार्तिकेय को राजनीति में लाने की तैयारी कर रहे हैं. उसका उदाहरण बुधनी के कार्यक्रम में देखने को मिला जहां कानून में स्नातक उनके बेटे को मुख्य अथिति के तौर पर बुलाया गया. आपको बता दें कि शिवराज सिंह चव्हाण बुधनी से ही चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बने हैं.

Advertisement
X
बीच में कुर्ते में खड़े कार्तिकेय चव्हाण
बीच में कुर्ते में खड़े कार्तिकेय चव्हाण

Advertisement

प्रधानमंत्री ने भले ही बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक में पार्टी नेताओं से अपने रिश्तोंदारों को टिकट दिलवाने के लिए दवाब ना बनाने की बात कही हो लेकिन बड़े बीजेपी नेता अपने कद का इस्तमाल कर रिश्तेदारों को राजनीति में उतारने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं.

ताजा मामला मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे का है. शिवराज सिंह चौहान बेहद सधे कदमों से अपने बेटे कार्तिकेय को राजनीति में लाने की तैयारी कर रहे हैं. इसका उदाहरण बुधनी में एक कार्यक्रम में देखने को मिला जहां कानून में स्नातक उनके बेटे को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया. आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान बुधनी से ही चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बने हैं.

दरअसल बुधनी में एक इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट का आयजोन किया गया था जिसमें 'कुंवर कार्तिकेय सिंह चौहान' को पुरस्कार वितरण के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया. आयोजन में करीब 150 से ज्यादा स्कूलों ने भाग लिया. आयोजकों ने कार्तिकेय के 'जनप्रचलित' पिता और माता के वारिस के तौर पर कार्यक्रम में बुलाया गया.

Advertisement

हालांकि कार्यक्रम में बोलते हुए कार्तिकेय ने कहा कि उन्होंने कानून की पढ़ाई इसलिए की ताकि इसके जरिए वो जनता के बीच काम कर सकें. बीस मिनट की स्पीच में कार्तिकेय ने नर्मदा यात्रा पर काफी बात की. नर्मदा यात्रा मुख्यमंत्री शिवराज की चौहान की ओर से राज्य में चलाई जा रही एक बड़ी परियोजना है. कार्तिकेय ने कहा कि नर्मदा हम सब के लिए आस्था का विषय है और इसी वजह से इसकी सफाई हम सबकी जिम्मेदारी है.

कुछ दिनों में बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में आने के सवाल को कार्तिकेय भले ही टाल गए हों लेकिन कार्यक्रम में उनका मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होना बीजेपी के अंदर ही कई लोगों को चौंका रहा है. आजतक से बातचीत में बीजेपी के एक नेता ने कहा कि कार्तिकेय में तीन बार के मुख्यमंत्री का बेटा होने के अलावा कोई काबलियत नहीं है. साथ ही शिवराज सिंह चौहान इसके जरिए अपने बेटे को राजनीति में उतारने की तैयारी कर रहे हैं.

गौरतलब है कि पिछले दिनों ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में रैली के दौरान यूपी में वंशवाद की राजनीति करने वालों पर कड़ा हमला बोला था.

Advertisement
Advertisement