scorecardresearch
 

मोदी सरकार में नंबर 2 कौन? राजनाथ या जेटली, सस्पेंस बरकरार

मोदी सरकार में नंबर दो की पोजीशन पर कौन है? इसे लेकर असमंजस बरकरार है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्राजील दौरे से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार के आधिकारिक नंबर 2 का ऐलान हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह और अरुण जेटली
नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह और अरुण जेटली

मोदी सरकार में नंबर दो की पोजीशन पर कौन है? इसे लेकर असमंजस बरकरार है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्राजील दौरे से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार के आधिकारिक नंबर 2 का ऐलान हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम की अनुपस्थिति में अगर कैबिनेट बैठक की जरूरत पड़ी तो इसका संचालन केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.

Advertisement

आपको बता दें कि मोदी सरकार में नंबर 2 की रेस में राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली का नाम है. हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.

26 मई को हुए शपथ ग्रहण समारोह को याद करें तो पीएम मोदी के बाद वरिष्ठता के आधार पर राजनाथ सिंह ने पद की गोपनीयता की शपथ ली थी. इसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और फिर अरुण जेटली ने.

मजेदार बात यह है कि मनमोहन सिंह सरकार के दौरान भी नंबर 2 की पोजीशन को लेकर कई बार बहस छिड़ी थी. उस दौरान भी एक्टिंग पीएम को लेकर कभी कोई निर्देश जारी नहीं हुआ.

यूपीए सरकार के दौरान एक आरटीआई के जवाब में कैबिनेट सचिवालय ने कहा था कि मनमोहन सिंह की अनुपस्थिति में कैबिनेट कमिटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स को राष्ट्रीय आपातकाल से जुड़े मामले में फैसले लेने का अधिकार है. पहले यह पद प्रणब मुखर्जी के पास रहा बाद में एके एंटनी ने यह जिम्मेदारी संभाली.

Advertisement

अगर मोदी की अनुपस्थिति में सीसीपीए की बैठक होती है तो राजनाथ सिंह मीटिंग की अध्यक्षता कर सकते हैं. उनके नंबर 2 होने की संभावना इस बात से और भी मजबूत होती है कि लोकसभा में वह मोदी की बगल वाली सीट पर बैठते हैं. इसके अलावा वह लोकसभा में बीजेपी के उपनेता भी हैं.

Advertisement
Advertisement