मोदी सरकार में नंबर दो की पोजीशन पर कौन है? इसे लेकर असमंजस बरकरार है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्राजील दौरे से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार के आधिकारिक नंबर 2 का ऐलान हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम की अनुपस्थिति में अगर कैबिनेट बैठक की जरूरत पड़ी तो इसका संचालन केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.
आपको बता दें कि मोदी सरकार में नंबर 2 की रेस में राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली का नाम है. हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
26 मई को हुए शपथ ग्रहण समारोह को याद करें तो पीएम मोदी के बाद वरिष्ठता के आधार पर राजनाथ सिंह ने पद की गोपनीयता की शपथ ली थी. इसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और फिर अरुण जेटली ने.
मजेदार बात यह है कि मनमोहन सिंह सरकार के दौरान भी नंबर 2 की पोजीशन को लेकर कई बार बहस छिड़ी थी. उस दौरान भी एक्टिंग पीएम को लेकर कभी कोई निर्देश जारी नहीं हुआ.
यूपीए सरकार के दौरान एक आरटीआई के जवाब में कैबिनेट सचिवालय ने कहा था कि मनमोहन सिंह की अनुपस्थिति में कैबिनेट कमिटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स को राष्ट्रीय आपातकाल से जुड़े मामले में फैसले लेने का अधिकार है. पहले यह पद प्रणब मुखर्जी के पास रहा बाद में एके एंटनी ने यह जिम्मेदारी संभाली.
अगर मोदी की अनुपस्थिति में सीसीपीए की बैठक होती है तो राजनाथ सिंह मीटिंग की अध्यक्षता कर सकते हैं. उनके नंबर 2 होने की संभावना इस बात से और भी मजबूत होती है कि लोकसभा में वह मोदी की बगल वाली सीट पर बैठते हैं. इसके अलावा वह लोकसभा में बीजेपी के उपनेता भी हैं.