scorecardresearch
 

कमाल फारूकी ने कहा, कहीं धर्म के आधार पर तो नहीं हुई भटकल की गिरफ्तारी

समाजवादी पार्टी नेता कमाल फारूकी ने अपनी टिप्पणी में यह सवाल कर इंडियन मुजाहिदीन के सह-संस्थापक यासीन भटकल की गिरफ्तारी पर विवाद पैदा कर दिया है कि क्या यह गिरफ्तारी अपराध के आधार पर हुई या धर्म के आधार पर.

Advertisement
X
यासीन भटकल
यासीन भटकल

समाजवादी पार्टी नेता कमाल फारूकी ने अपनी टिप्पणी में यह सवाल कर इंडियन मुजाहिदीन के सह-संस्थापक यासीन भटकल की गिरफ्तारी पर विवाद पैदा कर दिया है कि क्या यह गिरफ्तारी अपराध के आधार पर हुई या धर्म के आधार पर.

Advertisement

कांग्रेस और बीजेपी ने फारूकी की टिप्पणी को ‘हास्यास्पद’ और ‘खेदजनक’ बताया और उसकी निंदा की.

सपा नेता ने सवाल किया, ‘क्या यह गिरफ्तारी अपराध के आधार पर है या धर्म के आधार पर.’ उन्होंने कहा, ‘अगर वह एक आतंकवादी है तो उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए, लेकिन अगर उसे महज मुसलमान होने की वजह से गिरफ्तार किया गया है तो सतर्कता बरती जानी चाहिए क्योंकि हम समूचे समुदाय को यह गलत संदेश नहीं भेजना चाहते कि हम बिना किसी गहन जांच के समुदाय की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.’

फारूकी ने कहा कि अगर भटकल की धार्मिक आस्था के चलते उसे गिरफ्तार किया गया है तो यह देश के लिए नुकसानदेह होगा. सपा नेता ने कहा कि तफ्तीश करने वालों को सच की तह में जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मैं महसूस करता हूं कि इस मुद्दे पर वस्तुपरक जांच होनी चाहिए.’

Advertisement
Advertisement