scorecardresearch
 

आईएसएफ-आईएम ने ली धमाकों की जिम्‍मेदारी

एक गुमनाम आतंकी संगठन 'द इस्‍लामिक सेक्‍यूरिटी फोर्स' (इंडियन मुजाहिदीन) ने बीते दिन असम में हुए सिलसिलेवार धमाकों की जिम्‍मेदारी ली है.

Advertisement
X
असम में सिलसिलेवार धमाका
असम में सिलसिलेवार धमाका

एक गुमनाम आतंकी संगठन 'द इस्‍लामिक सिक्‍योरिटी फोर्स' (इंडियन मुजाहिदीन) ने बीते दिन असम में हुए सिलसिलेवार धमाकों की जिम्‍मेदारी ली है. असम में बम धमाकों में कुल 77 लोगों की मौत हो गई थी. इस बीच पुलिस ने धमाकों के सिलसिले में एक शख्‍स को गिरफ्तार किया है.

गुवाहाटी में एक स्‍थानीय टेलीविजन चैनल को भेजे एसएमएस में इस संगठन ने कहा, "हम (आईएसएफ-आईएम) कल हुए धमाकों की जिम्‍मेवारी लेते हैं. हम असम और भारत के लोगों को चेतावनी देते हैं कि निकट भविष्‍य में भी इसी तरह के हालत पैदा होंगे."

पुलिस ने इस नाम के आतंकी संठगन की मौजूदगी की पुष्टि की है. पुलिस के मुताबिक यह आतंकी संगठन वर्ष 2000 में पश्चिमी असम में अस्तित्‍व में आया था. पहले यह बोडो उग्रवादियों को अपना निशाना बनाया करता था. उस समय बोडो जनजाति के उग्रवादियों ने मुसलमानों के खिलाफ खून-खराबा करने का अभियान छेड़ा था.

इससे पहले असम पुलिस सिलसिलेवार धमाकों के पीछे हरकत-उल-जिहादी इस्‍लामी और उल्‍फा का हाथ मान रही थी.

Advertisement
Advertisement