बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन का असर आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भी देखने को मिल रहा है.
चैंपियनशिप के बाद ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पहली बार 30 बेहतरीन खिलाडि़यों में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. हरभजन सिंह के लिए यह पिछले पांच वर्षों की उच्चतम रैंकिंग है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हरभजन सिंह और इशांत शर्मा, दोनों ने ही 15-15 विकेट हासिल किए थे. इशांत शर्मा को 'मैन ऑफ द सीरीज' घोषित किया गया था.
रैंकिंग में जहीर खान तीन स्थान नीचे फिसलकर 18वें स्थान पर आ गए हैं. नागपुर टेस्ट में उन्होंने 125 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल किया था.