scorecardresearch
 

इशरत केसः SIT के अधिकारी पर गृह मंत्रालय के बड़े अफसरों को फंसाने का आरोप

बहुचर्चित इशरत जहां एनकाउंटर केस में एक नया खुलासा हुआ है. गृह मंत्रालय के पूर्व अधिकारी आरवीएस मणि ने एक चिठ्ठी लिखी है, जिसमें उन्‍होंने सीबीआई की जांच के तौर-तरीके पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement
X
इशरत जहां
इशरत जहां

इशरत जहां एनकाउंटर मामले में सीबीआई पहली चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. आईबी के कुछ अधिकारियों की भूमिका को लेकर सीबीआई और आईबी के बीच घमासान जारी है लेकिन इसी बीच सीबीआई जांच पर सवाल उठाते हुए गृह मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने सरकार को खत लिखा है.
सरकार को ये चिट्ठी लिखी है गृह मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी आरवीएस मनी ने. इस वक्त शहरी विकास मंत्रालय में तैनात मनी ने सीबीआई पर आरोप लगाया है कि जांच अधिकारी कुछ खाली कागजों पर दस्तखत करवाकर मनचाहा बयान दिलवाने का दबाव बना रहे थे.

Advertisement

24 जून को लिखे खत में मनी ने एसआईटी के पूर्व अफसर और सीबीआई जांच में सहयोग कर रहे आईजी सतीश वर्मा को कठघरे में खड़ा किया है. हालांकि, सीबीआई ने मनी के आरोपों को खारिज कर दिया है.

गौरतलब है कि आरवीएस मनी ने गृहमंत्रालय की तरफ से गुजरात हाईकोर्ट में दो हलफनामा दिया था. 6 अगस्त 2009 को पहले हलफनामा में गृह मंत्रालय ने इशरत एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग का विरोध किया था. इसमें कहा गया था कि एनकाउंटर में मरने वाले लश्कर के आतंकवादी थे लेकिन अगले ही महीने यानी 30 सितंबर 2009 को गृहमंत्रालय ने अपने रुख में बदलाव करते हुए कहा कि मारे गए लोगों के बारे में ठोस जानकारी नहीं है कि वो आतंकवादी थे या नहीं. इसलिए गृह मंत्रालय को सीबीआई जांच पर कोई विरोध नहीं है.

Advertisement

उधर, मुंबई ने इशरत के परिवार ने प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया कि उन लोगों को धमकियां मिल रही हैं. पिछले दिनों देर रात को घर के बाहर आकर उन्हें डराने की कोशिश की गई थी.

गृहमंत्री का कहना है कि अगर इशरत का परिवार सुरक्षा मांगेगा, सरकार सुरक्षा मुहैया कराने के लिए तैयार है लेकिन, सरकार उस चिट्ठी का क्या करेगी जो केंद्रीय जांच एजेंसी पर लोगों के भरोसे को हिला रही है.

Advertisement
Advertisement