केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुजरात के विधि राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा से इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में सोमवार को पूछताछ की. एक और मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडास्मा से भी पूछताछ होनी थी, लेकिन वह नहीं पहुंचे.
सीबीआई सूत्रों ने गुजरात के महाधिवक्ता कमल त्रिवेदी को नोटिस जारी करके उन्हें अपने समक्ष पेश होने के लिए भी कहा था.
सूत्रों ने बताया कि गांधीनगर में जडेजा से नवम्बर 2011 में हुई एक कथित बैठक के संबंध में पूछताछ की गई जो इशरत जहां और तीन अन्य के फर्जी मुठभेड़ की ‘जांच में बाधा डालने’ की रणनीति पर फैसले के लिये बुलायी गयी थी. बैठक में हिस्सा लेने वाले नौ व्यक्तियों में शामिल निलंबित आईपीएस अधिकारी जी एल सिंघल ने जांचकर्ताओं को दो पेनड्राइव सौंपे हैं जिसमें बैठक की बातचीत रिकार्ड की गई है. सिंघल अब जमानत पर हैं क्योंकि एजेंसी उनके खिलाफ निर्धारित 90 दिन के भीतर आरोपपत्र दायर करने में असफल रही.
महाधिवक्ता त्रिवेदी के निजी चैंबर में हुई बैठक में शामिल व्यक्तियों में जी एल सिंघल, सिंघल के वकील मित्र रोहित वर्मा, जी सी मुरमू, ए के शर्मा, तत्कालीन गृह राज्य मंत्री प्रफुल पटेल, जडेजा, पूर्व मंत्री एवं अब कृषि मंत्री भूपेंद्रसिंह चूड़ास्मा तथा इशरत मामले में अन्य आरोपी तरण बरोट शामिल थे.
बीते सप्ताह मोदी के सचिव से हुई थी पूछताछ
बीते सप्ताह सीबीआई ने मुख्यमंत्री के सचिव मुरमू और अपराध शाखा के संयुक्त सचिव ए के शर्मा से पूछताछ की थी. एजेंसी ने गत सप्ताह आईपीएस अधिकारी डी जी वंजारा से उनके उस त्यागपत्र के संबंध में पूछताछ की थी जिसमें उन्होंने फर्जी मुठभेड़ के मामलों में जेल में बंद पुलिस अधिकारियों को बचाने में असफल रहने के लिए मोदी सरकार पर निशाना साधा था.
सीबीआई के आरोपपत्र में सिंघल, वंजारा, निलंबित आईपीएस अधिकारियों पी पी पांडेय और तरुण बरोट, एन के अमीन, सेवानिवृत्त डीएसपी जे जी परमार और कमांडो अनाजू चौधरी के नाम थे. सीबीआई ने 19 वर्षीय इशरत, जावेद शेख उर्फ प्रनेश पिल्लै, जीशान जौहर और अमजद अली राणा की जून 2004 में भुठभेड़ में मौत के संबंध में उन पर हत्या, आपराधिक षड्यंत्र का आरोप लगाया था.
सीबीआई ने जुलाई 2013 में आरोपपत्र दायर करते हुए कहा था कि इस मामले की सीबीआई जांच जारी है.
अमित शाह से भी सीबीआई कर सकती है पूछताछ
इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ के मामले में सीबीआई गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी अमित शाह से पूछताछ कर सकती है. जेल में बंद आईपीएस अधिकारी डी जी वंजारा के उन दावों के बाद सीबीआई शाह से पूछताछ पर विचार कर रही है जिनमें कहा गया था कि गुजरात सरकार ‘बहुत करीबी हलकों’ से पुलिस की हर कार्रवाई को ‘प्रेरित, निर्देशित और उसकी निगरानी’ कर रही थी.