scorecardresearch
 

इशरत के आतंकवादी होने पर गृह मंत्री की फिफ्टी-फिफ्टी, कहा आंतकी होने को लेकर जांच जारी

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने इशरत जहां मुठभेड़ मामले को लेकर कहा है कि मुझे नहीं पता कि इशरत आतंकी थी या नहीं और उसके आतंकी होने की जानकारी ली जा रही है.

Advertisement
X
इशरत जहां
इशरत जहां

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने इशरत जहां मुठभेड़ मामले को लेकर कहा है कि मुझे नहीं पता कि इशरत आतंकी थी या नहीं और उसके आतंकी होने की जानकारी ली जा रही है.

Advertisement

राजधानी दिल्‍ली में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए शिंदे ने कहा कि इशरत मामले में जो भी दोषी होगा उसे सजा मिलेगी. साथ ही शिंदे ने कहा कि इस केस में आईबी और सीबीआई का मसला काफी संवेदनशील है. शिंदे ने कहा कि इशरत मामले में अगर कोई दोषी है तो उसे बचाने का सवाल ही नहीं उठता.

इससे पहले शिंदे ने इस मामले में अहमदाबाद की एक अदालत में दायर सीबीआई के प्रारंभिक आरोप पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि तथ्यों को नजरंदाज नहीं किया जा सकता और दोषियों को उनके गुनाहों की सजा मिलनी ही चाहिए. उन्होंने इन आरोपों का खंडन किया कि सीबीआई ने अपने आरोप पत्र में इस मामले में आतंक के कोण को नजरंदाज कर दिया है.

शिंदे ने बीजेपी के इस आरोप को भी गलत बताया था कि सीबीआई केन्द्र सरकार के दबाव में बीजेपी के नेताओं को निशाना बना रही है. सीबीआई ने अपने आरोपपत्र में इशरत जहां मुठभेड़ को फर्जी करार दिया है. सीबीआई ने कहा है कि गुजरात पुलिस और आईबी की राज्य इकाई ने मिल कर इस फर्जी मुठभेड़ को अंजाम दिया. सीबीआई ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है कि क्या इशरत और मुठभेड़ में मारे गए बाकी लोग आतंकवादी थे.

Advertisement
Advertisement