scorecardresearch
 

इशरत जहां एंकाउंटर के आरोपी जी. एल सिंघल पद पर लौटे, गुजरात सरकार ने की बहाली

गुजरात सरकार ने निलंबित आईपीएस अधिकारी जी एल सिंघल को उनके पद पर बहाल कर दिया. सिंघल इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ के आरोपी हैं. 

Advertisement
X
जी एल सिंघल
जी एल सिंघल

गुजरात सरकार ने निलंबित आईपीएस अधिकारी जी एल सिंघल को उनके पद पर बहाल कर दिया. सिंघल इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ के आरोपी हैं.

Advertisement

गुजरात के पुलिस महानिदेशक पी. सी. ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सिंघल को गांधीनगर में राज्य रिजर्व पुलिस के समूह कमांडेंट पद पर पदस्थापित किया गया है. अपनी बहाली पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंघल ने कहा,'मैं गांधीनगर में एसआरपी समूह 12 के कमांडेंट पद पर बहाल कर दिया गया हूं और आक्रामकता के साथ काम करूंगा'.

गौरतलब है कि सीबीआई ने जब सिंघल के घर छापा मारा था तो एक पेन ड्राइव बरामद की गई थी. इसमें 267 ऑडिओ क्लिप थे. दावा किया गया कि रिकॉर्डिंग में राज्य के कानून अधिकारियों और मंत्रियों के बीच इशरत मामले की जांच को बाधित करने की योजना बनाने की बात थी. महिला जासूसी कांड से भी जुड़े अहम सुराग मिले थे. एक रिकॉर्डिंग में राज्य के पूर्व गृह मंत्री अमित शाह और सिंघल के बीच एक महिला आर्किटेक्ट की 'साहब' के निर्देश पर जासूसी की बात थी. आरोप लगाए गए कि 'साहब' का मतलब नरेन्द्र मोदी से था. शाह और सिंघल के बीच कथित संवाद को खबरिया पोर्टल 'कोबरापोस्ट' और 'गुलेल' ने लीक किया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement