scorecardresearch
 

आतंकवादी थी इशरत जहां: बीजेपी

गुजरात में इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में खुफिया ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी राजेंद्र कुमार की भूमिका को लेकर उठे विवाद का मुद्दा मंगलवार को एक संसदीय समिति की बैठक में भी उछला जहां बीजेपी के सदस्यों ने दावा किया कि मुठभेड़ में मारे गये चारों लोग लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे.

Advertisement
X
इशरत जहां
इशरत जहां

गुजरात में इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में खुफिया ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी राजेंद्र कुमार की भूमिका को लेकर उठे विवाद का मुद्दा मंगलवार को एक संसदीय समिति की बैठक में भी उछला जहां बीजेपी के सदस्यों ने दावा किया कि मुठभेड़ में मारे गये चारों लोग लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे.

Advertisement

गृह मंत्रालय के लिए परामर्श समिति की बैठक में बीजेपी सदस्य विनय कटियार और योगी आदित्य नाथ ने कहा कि आईबी के विशेष निदेशक पर निशाना साधने से उन अधिकारियों का मनोबल गिरने का खतरा है जो राष्ट्र विरोधी तत्वों को दूर करने के लिए अथक कार्य करते हैं.

बैठक में शामिल हुए एक अधिकारी के मुताबिक बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि इशरत आतंकवादी थी और उसका नाम लश्कर-ए-तैयबा की वेबसाइट पर आया था और मुठभेड़ के वक्त वह दो ज्ञात पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ थी.

उन्होंने कहा कि खबरों के अनुसार कुमार को गिरफ्तार करने और उन पर अभियोजन चलाने का सीबीआई का कदम आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई को बाधित ही करेगा.

कटियार ने कहा, ‘इशरत ज्ञात रूप से आतंकवादी थी. वह फैजाबाद गयी थी और लश्कर की सदस्य थी. जिस तरह से आईबी अधिकारी को परेशान किया जा रहा है, इससे केवल आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई कमजोर ही होगी और कल कोई खुफिया अधिकारी सूचना साझा नहीं करेगा.’

Advertisement

समिति के अन्य कई सदस्यों ने आरोप लगाया कि मानवाधिकार कार्यकर्ता आतंकवाद से निपटने के प्रयासों को कमजोर कर रहे हैं.

आदित्यनाथ, कटियार और सपा के सदस्य रामगोपाल यादव तथा अन्य सदस्यों ने कहा कि अकसर मानवाधिकार कार्यकर्ता देश की सुरक्षा से समझौता करते हुए आतंकी गतिविधियों और आतंकवादियों से जुड़े मुद्दे उठाते हैं.

Advertisement
Advertisement