पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद का कहना है कि गृह मंत्रालय के अधीन आईबी की रिपोर्ट में यह साबित हो चुका है कि इशरत जहां आतंकवादी थी. फिर भी हमारे पूर्व सहयोगी जेडीयू के नेता इशरत जहां को बिहार की बेटी बताकर वहां की जनता का अपमान कर रहे हैं.
चिन्मयानंद ने कहा कि जेडीयू के नेता केवल अल्पसंख्यक वोटों के लिए ऐसा बयान दे रहे हैं. गृह मंत्रालय यह साबित करे कि इशरत जहां का संबंध आतंकवादियों से था या नहीं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने रविवार को जौनपुर के ओलंदगंज स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस के लोग अभी यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा, जबकि बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी हो गए हैं और पार्टी 2014 का चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ेगी, यह लगभग तय है.
स्वामी ने कहा कि अल्पसंख्यक वोटों के लिए बिहार प्रदेश की जनता का अपमान हुआ है. जनता जेडीयू को इसका जवाब अवश्य देगी.
दो साल सजा पाए राजनेताओं की सदस्यता समाप्त करने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का उन्होंने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि जेल में रहते हुए कोई भी व्यक्ति लोकसभा व विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ सकता, लेकिन इसके लिए चुनाव आयोग को यह भी देखना होगा कि सत्तापक्ष के लोगों ने अपने प्रतिद्वंदी को चुनाव से वंचित करने के लिए सत्ता का दुरुपयोग तो नहीं किया है.
बीजेपी नेता ने कहा कि अपराधी प्रवृत्ति के लोग लोकसभा व विधानसभा में न पहुंचें, इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने जो कदम उठाया है, वह सराहनीय व स्वागत योग्य है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव एवं आरजेडी नेता लालू प्रसाद तो केवल सत्ता सुख के लिए समाज में जातीय जहर घोलने में मशगूल हैं, जिसका खामियाजा उन्हें अवश्य भुगतना पड़ेगा.