अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत ने कहा है कि ओबामा प्रशासन आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान पर निर्भर करता है और खराब छवि के बावजूद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई उसके घनिष्ठ संबंध वाले संगठनों में एक है.
पाकिस्तानी राजदूत हुसैन हक्कानी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान अमेरिका का सहयोगी है. अमेरिका पाकिस्तान पर निर्भर करता है. हम हर वह बात नहीं कर सकते या करते जैसा अमेरिका सोचता है, क्योंकि कभी-कभी हम वैसा कर नहीं पाते और कभी कभी हमारे पास साधन नहीं होते.’’ हक्कानी ने दावा किया कि प्रभावशाली पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी पश्चिमी मीडिया में बदनाम किये जाने के बाद भी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सीआईए को पूरा सहयोग कर रही है.
हक्कानी ने साक्षात्कार में कहा, ‘‘मीडिया में आईएसआई की छवि बदनाम किये जाने के बावजूद हकीकत यह है कि वह अमेरिकी खुफिया के लिए घनिष्ठ सहयोगी है.’’