scorecardresearch
 

सरबजीत पर हमला पाक की 'नापाक' साजिश!

लाहौर जेल में मारे गये चमेल सिंह के परिवार वालो ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान के चुनावों को देखते हुए एक साजिश के तहत भारतीय कैदियों को वहां जेलों में हत्याए की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जनवरी में चमेल सिंह के हत्यारों और जेल स्टाफ के खिलाफ अगर तब कारवाई की होती तो आज सरबजीत सिंह पर हाई सिक्‍योरिटी जेल में कातिलाना हमला नहीं होता.

Advertisement
X

Advertisement

लाहौर जेल में मारे गये चमेल सिंह के परिवार वालो ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान के चुनावों को देखते हुए एक साजिश के तहत भारतीय कैदियों को वहां जेलों में हत्याए की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जनवरी में चमेल सिंह के हत्यारों और जेल स्टाफ के खिलाफ अगर तब कारवाई की होती तो आज सरबजीत सिंह पर हाई सिक्‍योरिटी जेल में कातिलाना हमला नहीं होता.

इस साल 15 जनवरी को लाहौर की कोट लखपत जेल में चमेल सिंह पर कातिलाना हमला करके उसे मारा गया था और दो महीने के बाद उसका शव जम्मू भेजा था. चमेल सिंह गलती से बार्डर पार करने के जुर्म में पाकिस्तान की जेल में पांच साल की सजा काट रहा था.

चमेल सिंह के बेटे दीपक सिंह ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान के चुनावों को देखते हुए एक साजिश के तहत भारतीय कैदियों को वहां की जेलों में कातिलाना हमले किये जा रहे हैं.

Advertisement

चमेल सिंह की पत्‍नी ने आरोप लगाया है कि अगर जनवरी महीने में भारत सरकार ने पाकिस्तान पर दबाव रखा होता और चमेल सिंह के कातिलों को गिरफ्तार किया होता तो आज सरबजीत सिंह पर हमला नहीं होता.

चमेल सिंह के परिवार वालो ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह पाकिस्तान में बंद भारतीय कैदियों की सुरक्षा बढ़ाये, नहीं तो ऐसे हमले और हो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement