पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने तालिबान के आत्मसमर्पण कर चुके आतंकियों को यह फरमान जारी किया है कि अगर वे जेल नहीं जाना चाहते, तो भारत के खिलाफ जेहाद छेड़ें.
बड़े पैमाने पर घुसपैठ की योजना
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान तालिबान के 60 खूंखार आतंकियों को जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कराने की योजना बना रहा है, ताकि वो भारत के खिलाफ जारी जेहाद को आगे बढ़ा सके. बताया जा रहा है कि आईएसआई ने इन आतंकियों से साफ कह दिया है कि अगर उन्हें जेल जाने से बचना है, तो उन्हें भारत के खिलाफ जंग लड़ना होगा.
सुरक्षाबलों को सतर्क किया गया
इन आतंकियों का इरादा बड़े पैमाने पर भारत में खून -खराबा करना है. खुफिया जानकारी के मुताबिक अगले 15 से 20 दिनों में ये आतंकी भारत में घुसपैठ कर सकते हैं और इसे देखते हुए बीएसएफ और आर्मी को सतर्क कर दिया गया है.