बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने एक बार फिर टि्वटर पर बम फोड़ा है. स्वामी ने ट्वीट करके कहा है कि आमिर खान की फिल्म ‘PK’ में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का पैसा लगा है. उन्होंने कहा कि जब फिल्म दुबई में रिलीज हुई थी, तब पाकिस्तानी एजेंसी ने उसको स्पॉन्सर किया था. स्वामी ने टि्वटर पर एक फोटो भी ट्वीट की है.
स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं पूछना चाहता हूं कि इस फिल्म के प्रमोशन के लिए पकिस्तानी खुफिया एजेंसी क्यों प्रचार कर रही है? यह फिल्म देश की राष्ट्रीयता और हिंदू धर्म को चोट पहुंचाती है. मैं डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू से इस मामले की जांच की मांग करता हूं. डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू को इस बारे में कल चिट्टी लिखूंगा.'
Who financed the PK film? According to my sources it is traceable to Dubai and ISI. DRI must investigate
— Subramanian Swamy (@Swamy39) December 29, 2014
सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दुबई में PK के लॉन्च की तस्वीर भी ट्वीट की है. उनका दावा है कि आमिर खान की फिल्म के प्रमोशन को कराची में रहने वाले अब्दुल रजाक याकूब ने फंड किया था. गौरतलब है कि याकूब ARY ग्रुप के मालिक हैं, जो दुबई में रहते हैं.
ARY which financed the Aamir Khan promotional of PK in Dubai was founded by a Karachi based Pakistani named Abdul Razak Yakub
— Subramanian Swamy (@Swamy39) December 29, 2014