scorecardresearch
 

आतंकी हमला कराने के फिराक में आईएसआई

पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी (आईएसआई) भारत पर बड़ा आतंकी हमला करवाने की फ़िराक में है. ख़ास बात ये है कि आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा ने इसके लिए भारतीय नौजवानों का जत्था बनाया है और ये नौजवान पाकिस्तान के शहर कराची में मौजूद है.

Advertisement
X

पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी (आईएसआई) भारत पर बड़ा आतंकी हमला करवाने की फ़िराक में है. ख़ास बात ये है कि आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा ने इसके लिए भारतीय नौजवानों का जत्था बनाया है और ये नौजवान पाकिस्तान के शहर कराची में मौजूद है.

नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी के हवाले से ये ख़बर मिली है कि 18 भारतीय नौजवानों को ज़िहाद के नाम पर भड़का कर आतंकवाद की ट्रेनिंग दी है. उन्हें भारत में आतंकी हमले के तैयार किया गया है और इस मिशन को नाम दिया गया है प्रोजेक्ट कराची.

एनआईए के मुताबिक, डेविड कोलमैन हेडली और मोहम्मद अमज़द ख़्वाज़ा से हुई पूछताछ में ये ख़ुलासे हुए हैं. ख़्वाज़ा को चेन्नई पुलिस ने 18 जनवरी को गिरफ़्तार किया था. ख़्वाज़ा हूजी से ताल्लुक रखता है. माना जा रहा है कि ख़्वाजा ने पूछताछ में ये भी बताया है कराची में उसकी मुलाक़ात इंडियन मुज़ाहिदीन के आमिर रज़ा ख़ान और रियाज़ बटखल से हुई थी.

Advertisement
Advertisement