आईएसआई रच रही है भारत पर हमले की नई साजिश. भारत के ऑयल रिफाइनरी थे हूजी के निशाने पर. ये खुलासा किया है हूजी के आतंकी ख्वाजा उर्फ अमजद ने.
अब्दुल ख्वाजा उर्फ अमजद, भारत में हूजी का मुख्य सरगना. सोमवार को हैदराबाद पुलिस की गिरफ्त में आए इस आतंकी के निशाने पर था नागपुर का आरएसएस मुख्यालय और भारत की प्रमुख तेलशोधक कारखाने. आजतक के हाथ लगी है ख्वाजा अमजद से पूछताछ की वो रिपोर्ट, जिसमें अमजद ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
इन खुलासों में उसने साफ-साफ कहा है कि आईएसआई अभी भी हिन्दुस्तान में हमले की साजिश रच रही है और देश के दुश्मनों को शह दे रही है. अमजद के मुताबिक वो ना सिर्फ नागपुर के संघ मुख्यालय और कोलकाता के आरएसएस दफ्तर को उड़ाने की साजिश रच रहा था बल्कि गुजरात के कुछ सीनियर पुलिस ऑफीसर भी उसके निशाने पर थे और इसके लिए उसने गुजरात के एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट नरेंद्र अमीन के लिए रेकी भी की थी.
अमजद के खुलासा किया कि उसका रिश्ता शाहिद बिलाल ग्रुप से है और उसे आईएसआई से मदद मिलती थी. अमजद की मानें तो कर्नल मोहम्मद नाम का आईएसआई का एक अधिकारी भारत में हमले की नई साजिश रच रहा है. य़ही नहीं, बांग्लादेश के रास्ते भारत में फर्जी नोट झोंकने में आईएसआई ने अमजद का इस्तेमाल किया था.
अमजद ने जो खुलासे किए हैं उस पर भरोसा करें तो पिछले पांच साल में वो दस करोड़ के फर्जी नोट भारत में झोंक चुका है. अमजद ने ये भी कहा कि पीओके में अब भी आईएसआई की निगरानी में आतंकी कैंप चल रहे हैं.
भारत में दहशत फैलाने में आईएसआई के रोल का खुलासा करते हुए अमजद ने बताया है कि आईएसआई लश्कर, जैश और हरकत उल मुजाहिदीन के बीच लिंक का काम करती है. जाहिर है अमजद के खुलासे ने एक बार फिर पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई को बेनकाब कर दिया है. इस खुलासे से भारत के इन आरोपों को भी बल मिला है कि सरहद पार भारत के खिलाफ साजिशें रची जा रही हैं.