इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी यासीन भटकल से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है. वो खुद आतंकी संगठन आईएम का चीफ बनना चाहता था. आतंकी तहसीम की गिरफ्तारी के बाद ये राज सामने आया है.
दरअसल, आतंकी तहसीम की जानकारी के आधार पर ही यासीन भटकल को नेपाल बॉर्डर के करीब गिरफ्तार किया गया था. तहसीम ने पुलिस को बताया है कि यासीन ने उसे अपनी पत्नी के लिए 3 लाख रुपये दिए थे.
दरअसल, वांटेड आतंकी तहसीम ऊर्फ सोनू को ग्वालियर के नजदीक गिरफ्तार किया गया था. तहसीम एक ईनामी आतंकी है जिसके ऊपर सरकार ने 15 लाख रुपये के ईनाम की घोषणा कर रखी था. तहसीम की गिरफ्तारी लश्कर के आतंकी अब्दुल करीम टुंडा की निशानदेही पर हुई थी. इसके अलावा वकास नाम के एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया था.
ISI का प्लान, दो गुटों में बंटे इंडियन मुजाहिद्दीन
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक आतंकी टुंडा ने बताया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने उसे इंडियन मुजाहिद्दीन को दो गुट में बांटने की निर्देश दिया था. जिसके अनुसार दक्षिण की जिम्मेदारी यासीन भटकल के पास रहती और उत्तर भारत की कमान तहसीम को सौंपी जानी थी. हालांकि यासीन भटकल इस बंटवारे के खिलाफ था क्योंकि वह खुद आतंकी संगठन आईएम का चीफ बनना चाहता था. वहीं, ISI को ऐसा लगता था कि यासीन उनके निर्देशों को नहीं मानता है. इसके अलावा टुंडा ने यह भी खुलासा किया है कि मुंबई में 13 जुलाई को हुए बम ब्लास्ट को वकास और तहसीम ने मिलकर अंजाम दिया था.
भारत में 30 आतंकी मौजूद, 100 जगहों पर किए जा सकते हैं आतंकी हमले
खुफिया एजेंसियों के हत्थे चढ़े इंडियन मुजाहिदीन के बड़े कमांडरों में से एक यासीन भटकल ने पूछताछ में बताया है कि इंडियन मुजाहिद्दीन के पास बहुत ज्यादा मात्रा में विस्फोटक है, जिससे देश की 100 जगहों पर आतंकी धमाके किए जा सकते हैं.
यासीन भटकल ने बताया है कि भारत के अलग-अलग इलाकों में 30 से ज्यादा ऐसे आतंकी मौजूद हैं, जिन्हें पाकिस्तान में खासतौर पर बम धमाकों की ट्रेनिंग दी गई है. यासीन भटकल के मुताबिक मौजूदा वक्त में ये आतंकी बम धमाके करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. भटकल की माने तो इन आतंकियों को सिर्फ आदेश मिलने का इंतजार है.
खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक आतंकी यासीन ने ये भी माना है कि जब रियाज और इकबाल भटकल देश छोड़ भागे उसके बाद ही आईएम की कमान उसके साथ में आई थी. यानी भारत में आईएम का नेटवर्क यासीन भटकल ही चला रहा था.