scorecardresearch
 

CAA प्रोटेस्टः ISIS के संपर्क में था जम्मू कश्मीर का दंपति, NIA करेगी जांच

दंपति पर आतंकी घटना की साजिश रचने का भी आरोप है. इन पर धर्म विशेष के युवाओं को आतंकी वारदात के लिए उकसाने का भी आरोप है. स्पेशल सेल के सूत्रों का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से ये आईएस आतंकियों के लगातार संपर्क में थे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • खुरासान मॉड्यूल से संपर्क का हुआ था खुलासा
  • गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपी जांच

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जामिया नगर से जम्मू कश्मीर के एक दंपति को गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार इनके पास से भड़काऊ पुस्तकें और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. ये दोनों काफी वक्त से इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस आंतकी संगठन के संपर्क में थे. आरोप है कि दोनों ही शाहीन बाग और जामिया में युवाओं को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में बरगालने का काम कर रहे थे.

दंपति पर आतंकी घटना की साजिश रचने का भी आरोप है. इन पर धर्म विशेष के युवाओं को आतंकी वारदात के लिए उकसाने का भी आरोप है. स्पेशल सेल के सूत्रों का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से ये आईएस आतंकियों के लगातार संपर्क में थे. दोनों से पूछताछ के आधार पर कई जगह छापेमारी भी की गई. अब इस मामले की जांच गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- कश्मीर: हिज्बुल कमांडर नाइकू का नया ऑडियो जारी, कहा- फौरन घाटी छोड़े सेना

बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियों की सोशल मीडिया पर बने कई अकाउंट्स पर नजर थी. जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से एक पांच नामों से सोशल मीडिया पर सक्रिय था. वह जहांजेब सामी, दाऊद इब्राहिम, जैब, अबु मोहम्मद अल हिन्द और अबु अब्दुल्ला नाम से सोशल एंटी सीएए प्रोटेस्ट के नाम पर सोशल मीडिया पर लगातार भड़काऊ पोस्ट कर रहा था.

यह भी पढ़ें- टेरर फंडिग केस में एनआईए की बारामूला में छापेमारी, एक को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक ISIS खुरासान मॉडयूल के ओखला विहार के जमिया नगर स्थित फ्लैट से भी छापेमारी के दौरान काफी जेहादी सामान और सीएए विरोधी आंदोलन के भड़काऊ पोस्टर, बैनर और मैगजीन बरामद की गई थी. बताया जाता है गिरफ्तार जहांजेब की पत्नी ने ISIS की मैगजीन स्वात अल हिंद के लिए लेख लिखा था, जिसे टेलीग्राम समेत कई सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया गया था.

एनआईए करेगी विस्तृत जांच

सूत्रों की मानें तो आईएस के कई स्लीपर सेल फर्जी नाम से लगातार भड़काऊ पोस्ट कर रहे थे. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के खुलासों के आधार पर एनआईए विस्तृत जांच करेगी. एनआईए इस मामले में मामला दर्ज कर छानबीन करेगी कि क्या इस नेटवर्क का कोई ग्लोबल संबंध था या नहीं. इसके अलावा एनआईए बरामद तमाम दस्तावेजों और कंप्यूटर की हार्ड डिस्क से आईएसआईएस लिंक को भी खंगालेगी.

Advertisement
Advertisement