scorecardresearch
 

मुंबई हमले के पीछे आईएसआई का हाथ: मेनन

विदेश सचिव शिवशंकर मेनन ने बेहद तल्‍ख लहजे में कहा कि पाकिस्तान को हथियार मुहैया कराना किसी शराबी को शराब की बोतल पकड़ाने जैसा है.

Advertisement
X

पाकिस्तान के गैरजिम्मेदाराना रवैये से अब भारत सरकार और यहां के राजनयिकों का गुस्सा जुबान से आग बनकर निकल रहा है. विदेश सचिव शिवशंकर मेनन ने पेरिस में बेहद तल्ख अंदाज में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के आगे कहा कि पाकिस्तान को हथियार मुहैया कराना किसी शराबी को शराब की बोतल पकड़ाना है.

पाकिस्तान को हथियार देना, ये तो वैसे ही है जैसे किसी शराबी को व्हिस्की देना. इससे तो उसकी लत और बिगड़ती है. ये बयान भारतीय विदेश सचिव शिवशंकर मेनन का है. ये गुस्सा उस लापरवाही के खिलाफ है, जो पिछले दिनों बेनकाब हो गई. ये तल्खी है पाकिस्तान के उस रवैये के खिलाफ, जिसने मुंबई हमले जैसे गंभीर मसले को भी मजाक बनाकर रख दिया है.

पेरिस के एक समारोह में मेनन ने पाकिस्तान पर नाराज होते हुए कहा कि पाक में पनप रहे आतंकी नेटवर्क की वजह से अफगानिस्तान में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं. चाहे काबुल में भारतीय दूतावास पर हमला हो या फिर मुंबई का 26/11, तार हर बार पाकिस्तान से जुडे हैं और हर बार इसकी डोर आईएसआई के हाथ में ही दिखाई दी.

भारत और पाकिस्तान के बीच की तल्खी मुंबई हमलों के बाद से काफी बढ़ गई है. हमले के तार एक के बाद एक पाकिस्तान से ही जुड़ते गए. लेकिन पाक लगातार इनकार करता रहा. ऐसे में भारतीय राजनयिकों और नेताओं के बेकाबू तल्ख तेवर लाजिमी ही हैं.

Advertisement
Advertisement