इंटेलीजेंस ब्यूरो और नेशनल इनवेस्टिगेशन टीम (NIA) के साझा ऑपरेशन के तहत पुणे एयरपोर्ट से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. उत्तरी कर्नाटक के भटकल में रहने वाला यह व्यक्ति आतंकी संगठन ISIS में शामिल होने के लिए सीरिया जा रहा था.
व्यक्ति की पहचान इस्माइल मुसाब अब्दुल रावुफ के रूप में हुई है. इस 34 वर्षीय व्यक्ति को मंगलवार सुबह पुणे एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया है. वह दुबई से होता हुआ सीरिया के लिए उड़ान भरने वाला था. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से रावुफ के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया जा चुका है.
बता दें कि इस साल NIA ने अभी तक 23 युवकों को गिरफ्तार किया है जो भारत से आईएस में शामिल होने जा रहे थे.