scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: ISIS के निशाने पर भारत, लालच देकर देश के युवाओं को बना रहा आतंकी

दुनियाभर में खून-खराबे और दहशत का आतंक फैलाने वाले अबू बक्र अल बगदादी के टारगेट पर अब हिंदुस्तान है. ISIS अब हिंदुस्तान में अपना नेटवर्क फैला रहा है. अंग्रेजी अखबार 'मेल टुडे' ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि आतंकी संगठन भारत और विदेश में रहने वाले मुस्लिम युवाओं को जिहाद और पैसों का लालच देकर आतंकी बना रहा है.

Advertisement
X
देश-विदेश में रहने वाले भारतीय मुस्लिम युवाओं पर ISIS की 'लालची' नजर
देश-विदेश में रहने वाले भारतीय मुस्लिम युवाओं पर ISIS की 'लालची' नजर

दुनियाभर में खून-खराबे और दहशत का आतंक फैलाने वाले अबू बक्र अल बगदादी के टारगेट पर अब हिंदुस्तान है. ISIS अब हिंदुस्तान में अपना नेटवर्क फैला रहा है. अंग्रेजी अखबार 'मेल टुडे' ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि आतंकी संगठन भारत और विदेश में रहने वाले मुस्लिम युवाओं को जिहाद और पैसों का लालच देकर आतंकी बना रहा है.

Advertisement

हिन्दुस्तान में बगदादी खड़ी कर रहा फौज
इस्लाम को ना मानने वालों को काफिर बताकर उनका सिर कलम करना बगदादी का खास शगल है. लेकिन हिंदुस्तान में कत्ल और खून-खराबे के लिए बगदादी सीरिया और ईराक से अपने लड़ाके नहीं भेजेगा. हिंदुस्तान में खून की होली खेलने के लिए वो हिंदुस्तान के लोगों से ही अपनी फौज खड़ी करने की साजिश रच रहा है. वो भारत के युवाओं को बरगलाकर आतंक की राह पर धकेलने की फिराक में है.

इस तरह ISIS भारत में फैला रहा है नेटवर्क
खुफिया एजेंसियों ने पिछले साल तेलंगाना के करीब 17 युवाओं को रोका था जो तुर्की के रास्ते सीरिया जाकर ISIS से जुड़ने की तैयारी में थे. इन्हीं में से एक हैदराबाद निवासी शख्स मुसैब (बदला हुआ नाम) ने 'मेल टुडे' को दिए एक्सक्लूजिव इंटरव्यू में बताया कि भारत में ISIS के दो संचालक गुजरात के रहने वाले हैं. इसके अलावा सउदी अरब और अफगानिस्तान में रहने वाले कुछ भारतीय भी आतंकी संगठन से जुड़ने के लिए मुस्लिम युवाओं का ब्रेन वॉश कर रहे हैं. इन्ही में से एक था इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी सुलतान अरमर शाह भी था जो ISIS की तरफ से लड़ते हुए मारा गया.

Advertisement

मुसैब और उसके तीन और साथियों ने बताया कि कैसे इंटरनेट के जरिए आतंकवादी युवाओं को कॉन्टैक्ट करते हैं और उनके सीरिया पहुंचने का बंदोबस्त भी करते हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें दुबई से 53 हजार रुपये और युनाइटेड किंगडम से एक लाख रुपये भेजे गए थे.

ISIS के 70-75 गुर्गों पर इंटेलिजेंस की नजर
ISIS के सभी हैंडलर्स के नाम इंटेलिजेंस को पता हैं और उन पर कड़ी नजर भी है. हालांकि उनके नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा है. लेकिन सूत्रों के अनुसार दिल्ली, सूरत और जम्मू-कश्मीर के कुछ अलगाववादियों पर उनकी पैनी नजर है. वहीं, इंडियन मुजाहिदीन के भी कई आतंकी आईएसआईएस आतंकियों के संपर्क में हैं.

भारत में ISIS के घुसपैठ की खबर
खुफिया एजेंसियों को आईएसआईएस आतंकियों के भारत में घुसपैठ की खबर मिल रही है. इनमें तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, यूपी, दिल्ली, बिहार, जम्मू कश्मीर और तमिलनाडु बेहद संवेदनशील हैं.

Advertisement
Advertisement