scorecardresearch
 

आईएसआई के लश्कर से संबंध बरकरार, पाक नहीं चाहता लगाम कसना

अमेरिका के कई विद्वानों और दक्षिण एशिया मामलों के विशेषज्ञों ने अमेरिकी सांसदों से कहा है कि आईएसआई मुम्बई हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध बरकरार रखे हुए है और पाकिस्तान इसके नेताओं तथा इसके नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहता.

Advertisement
X

Advertisement

अमेरिका के कई विद्वानों और दक्षिण एशिया मामलों के विशेषज्ञों ने अमेरिकी सांसदों से कहा है कि आईएसआई मुम्बई हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध बरकरार रखे हुए है और पाकिस्तान इसके नेताओं तथा इसके नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहता.

‘लश्कर ए तैयबा और पाकिस्तान में इस्लामी आतंकवाद की बढ़ती महत्वाकांक्षा’ विषय पर गुरुवार को अमेरिकी कांग्रेस की एक विशेष सुनवाई में सांसदों ने इस बात पर चिंता जताई कि ओबामा प्रशासन के जबर्दस्त प्रयासों के बावजूद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई लश्कर ए तैयबा से संबंध बरकरार रखे हुए है और पाकिस्तान इस आतंकी संगठन के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई नहीं कर रहा.

पश्चिम और दक्षिण एशिया मामलों की अंतरराष्ट्रीय संबंध सदन समिति की उप समिति के अध्यक्ष गैरी एल एकरमैन ने कहा ‘‘लश्कर ए तैयबा एक धर्मोन्मादी और काफी खतरनाक संगठन है. इसे जबर्दस्त आर्थिक मदद मिल रही है. यह अति महत्वाकांक्षी तथा पाक सेना से जुड़ा है.’’ उन्होंने उल्लेख किया‘‘..और यह वही पाकिस्तानी सेना है जिसे अमेरिका आधुनिक हथियार बेच रहा है.’’

Advertisement
Advertisement