scorecardresearch
 

राष्ट्रपति भवन पहुंचे नेतन्याहू का हुआ एक खास चाय से स्वागत

इसमें इस्तेमाल जैतून का उत्पादन बीकानेर में राजस्थान ओलिव कल्टिवेशन लि. ने किया है. यह राजस्थान सरकार और इस्राइली भागीदारों का एक संयुक्त उद्यम है. राष्ट्रपति भवन में जैतून की चाय का यह बारीक राजनयन दोनों देशों के रिश्तों गर्मजोशी वाले रिश्तों को रेखांकित करता है.

Advertisement
X
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू

Advertisement

भारत की यात्रा पर आए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन का भी दौरा किया. इस दौरान उनका स्वागत जैतून की खास चाय से किया गया. इजरायल के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने गए थे. इस मौके पर नेतन्याहू को जैतून की चाय पेश की गई.

इसमें इस्तेमाल जैतून का उत्पादन बीकानेर में राजस्थान ओलिव कल्टिवेशन लि. ने किया है. यह राजस्थान सरकार और इस्राइली भागीदारों का एक संयुक्त उद्यम है. राष्ट्रपति भवन में जैतून की चाय का यह बारीक राजनयन दोनों देशों के रिश्तों गर्मजोशी वाले रिश्तों को रेखांकित करता है.

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी आधिकारिक बयान में इसे दोनों देशों के बीच कृषि क्षेत्र में सहयोग का एक प्रमुख उदाहरण बताया गया है. जैतून इजरायली संस्कृति और जीवन का एक अभिन्न अंग है. इजरायल के प्रतीक चिह्न में जैतून के पेड़ की दो शाखाएं हैं, वहीं भारत में चाय सबसे पसंदीदा पेय में है.

Advertisement

कृषि क्षेत्र में इजरायल के सहयोग की सराहना करते हुए कोविंद ने कहा कि इस्राइल ने भारत को कम में अधिक करना सिखाया है. उन्होंने कहा कि इजरायली सहयोग से हमारे किसानों को काफी फायदा हुआ है, खासकर कम पानी वाले इलाकों में.

आपको बता दें कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी यात्रा के तीसरे दिन आज मोहब्बत की निशानी ताज का दीदार करेंगे. इस दौरान उनकी पत्नी सारा भी उनके साथ मौजूद रहेंगी. उनके स्वागत के लिए खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में मौजूद हैं.

दोनों देशों में हुए हैं 9 बड़े समझौते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायली पीएम बेंजामिन के बीच हैदराबाद हाउस में सोमवार को द्विपक्षीय वार्ता हुई. दोनों देशों के बीच 9 बड़े समझौते हुए. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, एस. जयशंकर, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहे.

दोनों देशों के बीच फिल्म निर्माण, साइबर सुरक्षा, तेल और ऊर्जा, कृषि, अंतरिक्ष के क्षेत्र में समझौते हुए हैं. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इजरायल के पीएम का उनके पहले भारत दौरे पर बहुत स्वागत है. इस दौरान मोदी ने इजरायली भाषा हिब्रू में भी बेंजामिन का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि 2018 में इजरायली पीएम हमारे पहले विदेशी मेहमान हैं, ये दौरा ऐसे समय हो रहा है जिस समय हमारा देश मकर सक्रांति, लोहड़ी जैसे कई त्योहार मना रहा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement