भारतीय वायु सेना के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है. वायु सेना जल्द ही इजरायल में होने वाली सयुंक्त युद्धाभ्यास में हिस्सा लेगी. इस युद्धाभ्यास में दुनिया के कई अन्य शक्तिशाली देश भी हिस्सा लेंगे. ऐसा पहली बार होगा कि भारतीय वायु सेना इजरायल में किसी मिलिट्री ड्रील में हिस्सा लेगी.
होंगे कई देश शामिल
इस युद्धाभ्यास को इजरायल का सबसे बड़ा जटिल युद्धाभ्यास कहा जा रहा है, इसमें अमेरिका, फ्रांस, पोलैंड, ग्रीस, इटली और जर्मनी जैसे देश भी हिस्सा लेंगे.
पहले होगा पीएम का दौरा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जुलाई में इजरायल के दौरे पर जाना है, 1992 के बाद यह इजरायल में किसी भी भारतीय पीएम का पहला दौरा होगा. यह युद्धभ्यास इसके बाद ही होगा. इस युद्धाभ्यास में पूरी दुनिया के करीब 100 से ज्यादा एयरक्राफ्ट शामिल होंगे.
भारत का साझेदार है इजरायल
पिछले कुछ समय से इजरायल हाल के वक्त में हथियारों के मामले में भारत के सबसे बड़े साझेदारों में से एक है. इजरायल से भारत ने कई तरह के यूएवी व अन्य छोटे हथियारों को खरीदा है.