scorecardresearch
 

बढ़ेगी वायु सेना की शान, इस्राइल के मिलिट्री ड्रील में हिस्सा लेगी

इस युद्धाभ्यास को इजरायल का सबसे बड़ा जटिल युद्धाभ्यास कहा जा रहा है, इसमें अमेरिका, फ्रांस, पोलैंड, ग्रीस, इटली और जर्मनी जैसे देश भी हिस्सा लेंगे.

Advertisement
X
भारतीय वायु सेना का सारंग हेलीकॉप्टर
भारतीय वायु सेना का सारंग हेलीकॉप्टर

Advertisement

भारतीय वायु सेना के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है. वायु सेना जल्द ही इजरायल में होने वाली सयुंक्त युद्धाभ्यास में हिस्सा लेगी. इस युद्धाभ्यास में दुनिया के कई अन्य शक्तिशाली देश भी हिस्सा लेंगे. ऐसा पहली बार होगा कि भारतीय वायु सेना इजरायल में किसी मिलिट्री ड्रील में हिस्सा लेगी.

होंगे कई देश शामिल
इस युद्धाभ्यास को इजरायल का सबसे बड़ा जटिल युद्धाभ्यास कहा जा रहा है, इसमें अमेरिका, फ्रांस, पोलैंड, ग्रीस, इटली और जर्मनी जैसे देश भी हिस्सा लेंगे.

पहले होगा पीएम का दौरा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जुलाई में इजरायल के दौरे पर जाना है, 1992 के बाद यह इजरायल में किसी भी भारतीय पीएम का पहला दौरा होगा. यह युद्धभ्यास इसके बाद ही होगा. इस युद्धाभ्यास में पूरी दुनिया के करीब 100 से ज्यादा एयरक्राफ्ट शामिल होंगे.

Advertisement

भारत का साझेदार है इजरायल
पिछले कुछ समय से इजरायल हाल के वक्त में हथियारों के मामले में भारत के सबसे बड़े साझेदारों में से एक है. इजरायल से भारत ने कई तरह के यूएवी व अन्य छोटे हथियारों को खरीदा है.

Advertisement
Advertisement