इस्राइल ने कहा है कि वह पाकिस्तान की ओर से पैदा हो रहे आतंकवाद के शिकार भारत के पूरी तरह साथ है.
इस्राइल ने इस बात पर भी जोर दिया कि ‘इस्लामिक’ आतंकवाद से निपटने के लिए ‘ठोस और एकीकृत’ अंतरराष्ट्रीय पहुंच रखी जानी चाहिए और इस खतरे से निपटने के लिए कोई ‘किंतु-परंतु’ नहीं होनी चाहिए.
भारत में इस्राइल के राजदूत मार्क सोफर ने इस बात को स्पष्ट किया कि इस्राइल ‘पूरी तरह’ भारत के साथ है और नयी दिल्ली ने इस्लामाबाद के साथ वार्ता की हाल ही में जो पहल की है, इस्राइल उसका स्वागत करता है.
सोफर ने कहा, ‘आतंकवाद सिर्फ आतंकवाद होता है. रेलवे स्टेशनों पर लोगों की हत्या करना हो या चबाड हाउस पर, ताज होटल में या ओबेरॉय होटल में, आतंकवाद सिर्फ शुद्ध आतंकवाद है और इसके साथ कोई किंतु-परंतु नहीं जुड़ा है. इसका कोई कारण नहीं है और यह नहीं होना चाहिए.’
उन्होंने कहा, ‘वार्ता के प्रयास जारी हैं और भारतीय पक्ष ने बातचीत की शुरूआत की है, हम उसका स्वागत करते हैं. हम निश्चित तौर पर मानते हैं कि हम आपके साथ हैं.’