scorecardresearch
 

गंगा की सफाई में मदद करना चाहता है इजरायल

इजरायल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गंगा नदी को साफ करने की प्रिय परियोजना, पानी शुद्धिकरण और गंदे पानी के ट्रीटमेंट में अपनी विशेषज्ञता भारत के साथ साझा करने का इच्छा जताई है.

Advertisement
X
गंगा नदी
गंगा नदी

इजरायल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गंगा नदी को साफ करने की प्रिय परियोजना, पानी शुद्धिकरण और गंदे पानी के ट्रीटमेंट में अपनी विशेषज्ञता भारत के साथ साझा करने का इच्छा जताई है. केन्द्र ने प्रदूषण से प्रभावित गंगा को तीन साल में पुनजीर्वित करने की एक समेकित योजना नमामी गंगा तैयार की है. इजरायल के आर्थिक एवं व्यापार मिशन के प्रमुख योनातन बेन जाकेन ने बताया, ‘हम पहले ही केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती और संबंधित सचिवों के साथ कुछ बैठकें कर चुके हैं, हम इसमें शामिल होना चाहते हैं. हमने (परियोजना के लिए) अपनी जानकारी, प्रौद्योगिकी और तकनीकी जानकारियों की पेशकश की है.’

Advertisement

जल सुरक्षा और अनुपयुक्त पानी प्रबंधन पर एक सेमिनार के मौके पर उन्होंने कहा कि इजरायल को अनुपयुक्त जल ट्रीटमेंट, शुद्धिकरण तथा कृषि एवं उद्योग के लिए पानी के दोबारा इस्तेमाल के क्षेत्र में अपनी क्षमताओं और विशेषज्ञता के लिए जाना जाता है. योनातन ने कहा, ‘हम बातचीत की प्रक्रिया में हैं और हमारा मानना है कि नदी (गंगा) से औद्योगिक प्रदूषण को दूर करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिये.’

गंगा पुनरुद्धार को एक जनांदोलन बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए मोदी ने सोमवार को कहा था कि नमामी गंगा मिशन की पहली प्राथमिकता प्रदूषण के ताजा सृजन को रोकना होना चाहिये. मोदी इस मिशन की पहली उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. कम से कम 11 इजरायली कंपनियों ने इस सेमिनार में भाग लिया जो भारतीय और इजरायली कंपनियों के बीच बिजनेस टू बिजनेस (बीटूबी) मुलाकात वार्ता थी.

Advertisement

इन कंपनियों में एक्वाइज, बायोपेट्रोक्लीन, आमियाद, अयाला एक्वा और निस्को शामिल थीं. आयोजन के लिए जिन 25 भारतीय कंपनियों को आमंत्रित किया गया था उनमें लार्सन एंड टुब्रो, पुंज लॉयड, आईवीआरसीएल, एस्सार, इजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल), भारत हेवी इलेक्टि्रक्स लिमिटेड (भेल) और नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन (एनटीपीसी) शामिल थीं.

Advertisement
Advertisement