इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच रिश्तों की गर्मजोशी हर तरफ चर्चा का विषय है. पिछले साल जुलाई में जब पीएम मोदी इजरायल दौरे पर गए तो वहां उनका जिस अंदाज में स्वागत हुआ, वो तस्वीरें अंतरराष्ट्रीय फलक पर चर्चित रहीं. अब जब इजरायल के पीएम भारत पहुंचे हैं तो दोनों राष्ट्राध्यक्षों के मजबूत संबंध देखने को मिले हैं.
इस बीच रविवार को दौरे के पहले दिन ही आजतक से खास बातचीत में बेंजामिन नेतन्याहू ने आतंकवाद से लेकर यरूशलम और पाकिस्तान पर अपनी राय जाहिर की. साथ ही पीएम मोदी की भी उन्होंने जमकर तारीफ की. इंटरव्यू में जब उनसे पीएम मोदी की सबसे पसंदीदा एक्सरसाइज योगा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बेहद दिलचस्प अंदाज में इसका जवाब दिया.
इजरायली पीएम से सवाल किया गया कि क्या वो योगा करते हैं? इस पर उन्होंने मुस्कराते हुए कहा कि वो योग नहीं करते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं जब सुबह उठता हूं तो राइट में देखता हूं...फिर जब मैं पूर्व की तरफ देखता हूं तो मुझे पहला लोकतंत्र भारत नजर आता है. मुझे लगता है जब पीएम मोदी योगा करते वक्त अपने लेफ्ट देखते होंगे तो उन्हें पहला लोकतंत्र इजरायल नजर आता होगा.'
बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने इजरायल में भारतीय जवानों के जज्बे के प्रतीक तीन मूर्ति चौक का नाम तीन मूर्ति हाइफा चौक करने पर भी पीएम मोदी को शुक्रिया कहा.
आजतक से खास बातचीत में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत को अपने देश का खास दोस्त बताया है. उनका कहना है कि दोनों देशों, यहां के नागरिकों और नेताओं के आपस में अच्छे संबंध हैं.
इसके अलावा यरूशलम पर वोट के संबंध में बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इससे दोनों देशों के रिश्तों पर फर्क नहीं पड़ेगा. भारत-इजरायल संबंधों को 'स्वर्ग में बनी जोड़ी' जैसा करार देते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र में यरूशलम मुद्दे पर भारत द्वारा इजरायल के खिलाफ वोट किए जाने से उनके देश को 'निराशा' हुई लेकिन इससे दोनों देशों के संबंधों पर फर्क नहीं पड़ेगा.
इससे पहले नेतन्याहू ने दौरे के पहले दिन दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी. साथ ही एयरपोर्ट उतरने के बाद वो सबसे पहले तीन मूर्ति चौक गए थे और हाइफा युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी. इस चौक का नाम बदलकर अब तीन मूर्ति हाइफा चौक किया गया है.