इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने छह दिवसीय भारत दौरे के तीसरे दिन यानी मंगलवार को आगरा में ताजमहल के 'दर्शन' किए. इस दौरान नेतन्याहू के साथ उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू भी मौजूद रहीं.
इजरायली पीएम ताज का दीदार करके अभिभूत हो गए. इस दौरान उनका शायराना अंदाज भी देखने को मिला. इजरायली पीएम नेतन्याहू ने इस दौरे भारतीयों से मिले प्यार का भी शुक्रिया अदा किया.
नेतन्याहू और सारा ने ताजमहल के सामने बैठकर फोटो भी खिंचवाई. पीएम ऑफ इजरायल के ट्विटर हैंडल के जरिए नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा ने ताजमहल की तारीफ भी की. नेतन्याहू ने कहा, 'मेरे इस अति व्यस्त दौरे पर यह सुकून का पल है. मैं इस पल का मौका देने के लिए भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.'
इजरायली पीएम ने आगे कहा, 'भारत में हमें काफी प्यार मिला है. भारतीयों ने इजराल के लोगों के लिए काफी मोहब्बत दिखाई है और आज हम मोहम्मद के मंदिर- ताजमहल में मौजूद हैं.'PM Benjamin Netanyahu and his wife Sara toured the Taj Mahal:
"This is a moment of relaxation on a very intensive visit. I would like to thank Indian PM Modi for allowing us this moment as well. In India we met much love, love for Israel, and here we are in the temple of love." pic.twitter.com/YX9sbH9AdC
— PM of Israel (@IsraeliPM) January 16, 2018Advertisement
नेतन्याहू ने शायराना अंदाज में ताजमहल को मोहब्बत का मंदिर करार दिया. इसके बाद पीएम ऑफ इजरायल के ट्विटर हैंडल की ओर से नेतन्याहू और उनकी पत्नी के ताजमहल में जाने का वीडियो भी ट्वीट किया. इस वीडियो का कैप्शन हिंदी में दिया गया है.
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा ने ताजमहल का दर्शन किया. 🇮🇱🇮🇳 pic.twitter.com/t0p5QxOye2
— PM of Israel (@IsraeliPM) January 16, 2018
इजरायली पीएम मंगलवार सुबह अपनी पत्नी सारा के साथ दिल्ली से आगरा पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पर मौजूद थे. नेतन्याहू का यह दौरा एकदम निजी था, इसलिए योगी उनके साथ ताजमहल नहीं गए. इमारत के दीदार के दौरान सारा नेतन्याहू की पत्नी ने खासतौर से लाल रंग की ड्रेस पहनी थी. ताजमहल में दोनों ने करीब 40 मिनट बिताए.